
गोदाम में लगी आग (सौजन्य-नवभारत)
Massive Fire at Warehouse: नागपुर के वर्धमाननगर इलाके में एक गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दमकल विभाग मौके पर देरी से पहुंचा।
इस कारण फायर सेफ्टी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वर्धमाननगर में इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक सोमा फोम का गोदाम है। रविवार की शाम गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में फोम होने के कारण आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दमकल विभाग को घटना से अवगत कराया। दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने बताया कि दमकल विभाग 45 मिनट की देरी से पहुंचा था। घटनास्थल से 200 मीटर के अंतर पर लकड़गंज फायर स्टेशन से है। 1 किलोमीटर के अंतर पर वाठोड़ा फायर स्टेशन है। 1.5 किलोमीटर की दूरी पर पारडी और 2 किलोमीटर के अंतर पर कलमना फायर स्टेशन मौजूद है।
यह भी पढ़ें – नागपुर के 9 प्रभागों में चुनाव स्थगित, अब 20 दिसंबर को पड़ेगा वोट, उम्मीदवारों में छायी निराशा
इसके बावजूद दमकल विभाग देरी से पहुंचा। यह देरी स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती थी। ऐसे में फायर सेफ्टी को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। दमकल विभाग का फायर ऑडिट कराना अनिवार्य है। इस तरह के रिहायशी इलाके में गोदाम नागरिकों के लिए खतरा हैं।






