मुंबई: देवलाली विधानसभा सीट को शिवसेना (अविभाजित) की पारंपरिक सीट कहा जा सकता है, लेकिन 2019 में बड़ा उलटफेर हुआ शिवसेना की यह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस (अविभाजित) के हाथ चली गई। मौजूदा विधायक सरोज बाबूलाल अहीरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित) अपनी इस सीट को बचा पाएगी या फिर शिवसेना (उद्धव) एक बार फिर इस सीट को हासिल करने में कामयाब होगी, देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।
विरोधी पार्टी अब दोस्त बन चुकी हैं, जो पहले एक दूसरे के खिलाफ थे अब उन्होंने गठबंधन बना लिया है महाराष्ट्र में कंफ्यूजन अपने चरम पर है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी न सिर्फ दो अलग-अलग पार्टी थी बल्कि दोनों के विचारधारा भी अलग थी। लेकिन दोनों ही पार्टी के दो-दो फाड़ हुए और अब ओर शिंदे की शिवसेना अजित पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन में है। तो वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना शरद पवार के साथ गठबंधन में है। ऐसे में यहां कौन सा उम्मीदवार किसके खिलाफ उतरेगा मतदाताओं में भी कंफ्यूजन वाली स्थिति देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- दिंडोरी विधानसभा सीट: महाराष्ट्र इलेक्शन 2024 में NCP की हैट्रिक पर लगेगा अड़ंगा !
देवलाली सीट की अगर बात करें तो यहां पर शिवसेना (अविभाजित) का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है, लेकिन तब शिवसेना पूरी तरह से उद्धव ठाकरे के अधीन थी पर अब इसके दो भाग हो चुके हैं, जनता किसे जनादेश देगी यह कह पाना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन फिर भी यहां मुकाबला राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के बीच देखने को मिलेगा। जाहिर सी बात है यह मुकाबला महायुति और महा विकास आघाड़ी के बीच होने वाला है।
देवलाली के विधायक, 1967 से अब तक 1967: एस.एन. देशमुख, कांग्रेस
1972: निवृत्तिराव बी. गैधानी, आईएनडी
1978: बाबूलाल सोमा अहिरे, आईएनडी
1980: बाबूलाल सोमा अहिरे, कांग्रेस (यू)
1985: भीकचंद हरिभाऊ डोंडे, भाजपा
1990: बबनराव घोलप, शिवसेना
1995: बबनराव घोलप, शिवसेना
1999: बबनराव घोलप, शिवसेना
2004: बबनराव घोलप, शिवसेना
2009: बबनराव घोलप, शिवसेना
2014: योगेश बबनराव घोलप, शिवसेना
2019: सरोज बाबूलाल अहिरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
देवलाली मतदाताओं का समीकरण
एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 50,904 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.52% है।
एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 55,467 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.27% है।
मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 14,343 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 5.5% है।
ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 114,977 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 44.09% है।
शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 145,826 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 55.92% है।
2019 के संसदीय चुनाव के अनुसार देवलाली विधानसभा क्षेत्र में के कुल मतदाता की संख्या 2,60,777 है।