दाऊद इब्राहिम की अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी
Maharashtra Underworld: दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा बैठा भारत का वो भगोड़ा जिसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जा चुका है, कभी वो मुंबई के मुसाफिरखाना में दुकान चलाता था, दुकान की बगल में सुजाता नाम की एक पंजाबी लड़की रहती थी, दाऊद उसके प्यार में पागल हो गया था, कहा जाता है कि वह लड़की भी उससे प्यार करने लगी थी। एक दिन दाऊद उसके घर पहुंच गया था, तब खूब हंगामा हुआ था, लड़की के माता-पिता दाऊद के साथ उसकी शादी के खिलाफ थे। माता-पिता का कहना मानकर सुजाता ने दाऊद संग शादी से इनकार कर दिया और इस तरह से दाऊद की पहली प्रेम कहानी अधूरी रह गई थी।
वरिष्ठ पत्रकार एस हुसैन जैदी ने अपनी किताब डोंगरी टू दुबई में लिखा दाऊद इब्राहिम मुसाफिरखाना की एक दुकान में काम करता था, वह सुजाता नाम की पंजाबी लड़की से प्यार करने लगा था। लड़की भी उससे प्यार करती थी लेकिन लड़की के घर वालों को दाऊद के साथ सुजाता का रिश्ता स्वीकार नहीं था। बात जब मोहल्ले तक पहुंची तो एक दिन दाऊद रामपुरी चाकू लेकर सुजाता के घर पहुंच गया। दाऊद जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा, पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। सुजाता के पिता ने गुस्से में कहा सुजाता फैसला करेगी कि वो तुमसे शादी करना चाहती है या नहीं। परिवार की तरफ देखकर सुजाता ने दाऊद से शादी करने से इनकार कर दिया। दाऊद की आंखें नम हो गई थी और उसे बेरंग होकर सुजाता के घर से लौटना पड़ा। दाऊद की पहली प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई थी।
ये भी पढ़ें- दाऊद इब्राहिम से लेकर अरुण गवली तक, अंडरवर्ल्ड डॉन पर बनी फिल्में
सुजाता के प्यार में दाऊद इब्राहिम का भले ही नाकामी मिली, लेकिन दाऊद इब्राहिम की शादी महजबीन शेख से हुई। दाऊद इब्राहिम को दो बेटी और एक बेटा है इसके अलावा दाऊद का रिश्ता बॉलीवुड स्टार मंदाकिनी उर्फ यास्मीन खान से भी रहा जो राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली में नजर आई थी। दाऊद की बेटी माहरुख की शादी जावेद मियांदाद के बेटे के साथ हुई है। दाऊद की दूसरी बेटी का नाम माहरीन है। बेटे का नाम मोईन इब्राहिम है जिसकी शादी सानिया नाम की लंदन बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी के साथ हुई है।