
File Photo
मूल: मूल तहसील व वनपरिक्षेत्र सावली अंतर्गत आनेवाले मौजा मोरवाही के महीला देवकाबाई पत्रुजी झरकर यह स्वयं के खेत में लाखोरी की खुदाई कर रही थी. इसी बीच हमले के ताक में बैठे भालू ने हमला कर उसे गंभीर जखमी कर दिया. यह घटना मूल तहसील के मोरवाही खेत में सोमवार की सुबह घटी. जखमी महीला का नाम देवकाबाई पत्रुजी झरकर 55 है. वह मोरेवाही की निवासी है.
मूल तहसील यह बडे पैमाने में जंगल से व्याप्त है. परिसर में वन्यप्राणियों की संख्या भी काफी है. फिलहाल खेत में लाखोरी की उपज ले रहे है. दौरान खेत की लाखोरी खोदते समय मोरवाही की कुछ महीलाए खेत में गयी थी. इस समय ताक पर बैठे भालू ने देवकाबाई पत्रुजी झरकर पर हमला कर दिया. सहयोगी महीलाओ ने शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गयी. परंतु भालू के हमले में देवकाबाई झरकर यह गंभीर जखमी हो गए. उनपर मूल के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर चंद्रपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया.
घटनास्थल पर सावली वनपरिक्षेत्र वनविभाग के कर्मचारी पहुचे व उन्होने पंचनामा किया. जखमी महीला के परिवार को वनविभाग ने तत्काल आर्थिक सहायता करने की मांग मोरवाही ग्रामवासियों ने की है. पिछले 2022 में ऐसे ही लाख खुदाई के मौसम में मोरवाही के खेत में पाल नामक एक महीला पर बाघ ने हमला किया जिसमें उसकी मृत्यु हुवी. इससे गांव व परिसर के किसानों ने खेती कैसे करे व परिवार का निर्वाह कैसे करे ऐसा प्रश्न निर्माण हुवा है. ऐसे में वनविभाग ने वन्यप्राणियों का बंदोबस्त करे अथवा जनआंदोलन करने का इशारा दिया है.
इस संदर्भ में वनपरिक्षेत्र अधिकारी पी जी विरूटकर से संपर्क करने पर जखमी को तत्काल आर्थिक सहायता दी गयी क्या ऐसे पुछा गया. केवल जखमी को सहायता का प्रावधान नही होने की जानकारी दी.
फोटो_13सीएचएनबी6.जेपीजी
कमलेश सातपुते, अशोक येरमे
———————————–






