शिवसेना का पैदल मार्च (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: चंद्रपुर जिले के भद्रावती संभाग के नंदोरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत इंदिरानगर क्षेत्र के नागरिकों और किसानों की जायज मांगों को लेकर गुरूवार, 18 सितंबर को आयोजित पैदल मार्च शिवसेना की ओर से और समस्त नंदोरी वासियों की सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, किसानों और युवाओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि इस समस्या से प्रतिदिन जूझने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी आंदोलन में भाग लिया। इससे स्थिति की गंभीरता उजागर हुई। तहसील कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले पिछले वर्ष पूल के अभाव से बह गए स्वर्गीय कवडू येटे का श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद तहसीलदार ने आंदोलनकारियों के समक्ष संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि 2018 से लंबित पुल का अधूरा कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, भ्रष्टाचार की जांच हो और संबंधित ठेकेदारों व अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो, तब तक, नागरिकों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान स्थिति के लिए तत्काल सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के आदेश दिए गए।
यदि 15 दिनों के भीतर इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान केंद्रित करके काम शुरू नहीं किया गया, तो आगामी संघर्ष और तीव्र किया जाएगा। यदि यह संघर्ष उग्र हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस आंदोलन का नेतृत्व शिवसैनिक सूरज शाहा, युवा शिवसैनिक सुमित हस्तक ने किया और मुख्य उपस्थिति शिवसेना महाराष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य हर्षल शिंदे की रही।
यह भी पढ़ें – मनपा में काबिल IAS की जरूरत, गोंडवाना विदर्भ मुक्ति संगठन की CM से गुहार, दम तोड़ रही योजनाएं
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान नंदोरी गांव के सरपंच मंगेश भोयर, युवा शिव सैनिक नीलेश उरकुले, भूषण जाधव, चंदू मडावी, युवा सेना विधानसभा संयोजक मुनेश्वर बदखल, राज चव्हाण, प्रशांत रामटेके, अमोल लेडांगे, रवींद्र वाटेकर, शंकर ठेंगने, महेश उरकुडे, प्रज्वल एकरे और समस्त ग्रामवासी, महिला समूह, किसानों की उपस्थित रहे।