
MIDC में औद्योगिक जागरूकता पर संगोष्ठी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
MIDC Chandrapur Seminar: MIDC इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, चंद्रपुर द्वारा 28 नवंबर को एमआईए बिल्डिंग, घुग्घुस रोड, चंद्रपुर में एक औद्योगिक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में एमएसएमई उद्योगों के लिए उपलब्ध प्रोत्साहन, रोजगार के अवसर, सौर ऊर्जा समाधान तथा क्षेत्रीय औद्योगिक विकास से जुड़े पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। कार्यक्रम का परिचय व वक्ताओं का परिचय एमआईए के संयुक्त सचिव उत्तम खारे ने दिया। स्वागत सत्र के दौरान प्रदीप बुक्कावार ने जिला उद्योग केंद्र, चंद्रपुर के महाप्रबंधक ऋतुराज सूर्या का स्वागत किया। नलगे ने तृप्ति दाये (EPFO, चंद्रपुर) का स्वागत किया, जबकि मुकेश राठौर ने टाटा पावर मुंबई के एरिया सेल्स मैनेजर चेतन धाबले का सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
एमआईए अध्यक्ष मधुसूदन रूंगटा ने संबोधन में कहा कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य उद्योगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना, एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत बनाना, नई नौकरियाँ उपलब्ध कराना तथा ऊर्जा बचत एवं सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास चंद्रपुर के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेंगे।
ऋतुराज सूर्या ने PSI-2019 के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन जैसे SGST रिफंड, ब्याज सब्सिडी, पावर टैरिफ सब्सिडी, विद्युत शुल्क में छूट तथा स्टाम्प ड्यूटी में छूट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने MAITRI पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों पर भी मार्गदर्शन किया।
तृप्ति दाये ने पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए ₹15,000 तक प्रोत्साहन राशि, ₹1 लाख तक वेतन वाले कर्मचारियों की पात्रता तथा अतिरिक्त रोजगार सृजन पर नियोक्ताओं को ₹3,000 प्रति कर्मचारी प्रति माह आर्थिक सहायता की जानकारी दी।
ये भी पढे़: सीमेंट कंक्रीट सड़क दो दिन में ही टूटी, घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप
चेतन धाबले ने टाटा पावर के सोलर रूफटॉप समाधानों की जानकारी दी और उद्योगों से ऊर्जा लागत कम करने व दक्षता बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा अपनाने की अपील की। उन्होंने देशभर में स्थापित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी साझा की। उद्योग प्रतिनिधियों ने सब्सिडी, EPFO अनुपालन तथा सौर ऊर्जा समाधान से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव एमआईए के सचिव संदीप बंठिया ने रखा। उन्होंने कहा कि “टाटा पावर की उपस्थिति यह भरोसा दिलाती है कि वे उद्योगों को गुणवत्ता व विश्वसनीय समाधान प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।”






