पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी (फाेटो नवभारत)
Chandrapur Crime News: चंद्रपुर जिले में चंद्रपुर शहर पुलिस ने बाबूपेठ इलाके में तलवार, कोयता और चाकू दिखाकर नागरिकों में दहशत फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरी पप्पू गोस्वामी (19) के रूप में हुई है, जो बाबूपेठ वार्ड में सोनामाता मंदिर के पीछे रहता है।
शहर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी हरी पप्पू गोस्वामी हथियारों की धौंस दिखाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, शहर पुलिस ने हरी के घर पर छापामार कार्रवाई की।
तलाशी के दौरान, पुलिस को हरी के घर से लोहे की तलवार, लोहे का कोयता और लोहे का चाकू बरामद हुआ। जब्त किए गए इन हथियारों का कुल मूल्य लगभग 5 हजार रुपये बताया गया है। पुलिस ने इस मामले में हरी पप्पू गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- ‘रावण की तरह संघ के 10 सिर’, संविधान सत्याग्रह पदयात्रा में सपकाल ने RSS पर साधा निशाना
यह कार्रवाई चंद्रपुर एसपी मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, एसडीपीओ सुधाकर यादव के निर्देश के बाद की गई। शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक निशीकांत रामटेके के नेतृत्व में राजेंद्र सोनवने, दत्तात्रय कोलाटे, विक्रम मेश्राम, प्रफुल भैसारे, सारिका गौरकार और दिपीका झिंगरे की टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
चंद्रपुर शहर पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।