अमरावती पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: मध्यप्रदेश के पांढुर्णा से अमरावती के धामणगांव रेलवे में लाया जा रहा 5 लाख का गुटखा ग्रामीण अपराध शाखा ने जब्त किया है।
यह कार्रवाई 28 सितंबर को की गई। पुलिस ने गुटखा, वाहन व मोबाइल ऐसा कुल 15 लाख 42 हजार रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मधु कुजबिहारी पनपालीया (38, धामणगांव रेलवे) है।
ग्रामीण अपराध शाखा का दल 28 सितंबर को शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था, इस दौरान गोपनीय जानकारी मिली कि पांढुर्णा से वरुड की ओर एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार द्वारा प्रतिबंधित गुटखे की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने पांढुर्णा-वरुड रोड पर पुसला टोल नाके पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध काली स्कॉर्पियो क्रमांक एमएच -27 / डीएल -7197 को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित सुगंधित पान मसाला, गुटखा पाया गया।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: सचिव से गालीगलौज और मारपीट की कोशिश, कपास व्यापारी को 2 साल की जेल
जिसकी कीमत 4 लाख 38 हजार 750 रुपए आंकी गई। गुटखा की तस्करी में उपयोग की जा रही स्कॉर्पियो कार 10 लाख रुपए, दो मोबाइल 50 हजार और4 हजार 150 रुपए नकद ऐसा कुल 15 लाख 42 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी मधु पनपालिया को शेंदुरजनाघाट पुलिस के हवाले किया गया। आगे की जांच शेंदुरजनाघाट पुलिस कर रही है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण वानखेडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार, रविंद्र बावणे, बलवंत दाभणे, गजेन्द्र ठाकरे, पंकज फाटे, प्रशीक वानखेडे ने की।