
मूल में 173 करोड़ से बनेगा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक (फाइल फोटो)
Government Polytechnic State Cabinet Approves: चंद्रपुर जिले के मूल में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह मंजूरी प्रदान करते हुए सरकार ने इस पॉलिटेक्निक कॉलेज को साकार करने के लिए अपेक्षित 173 करोड़ से अधिक खर्च का प्रावधान किया है।
राज्य सरकार द्वारा मंजूर किये गए इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुल 300 छात्रों को प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रस्तावित कॉलेज के लिए राज्य सरकार ने 39 शिक्षा कर्मचारी तथा 42 गैर शिक्षा कर्मचारियों के पदों को भी मंजूर किया है।
गौरतलब है कि, सूरजागड़ स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से मूल शहर में स्टील प्लांट स्थापित करने के प्रयास जारी है। इसके अलावा भी कई औद्योगिक संस्थान अपने कारखाने स्थापित करने जा रहे हैं, ऐसे में इस क्षेत्र में व्यापक औद्योगिक विस्तार को देखते हुए, मूल में सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
ये भी पढ़ें : अमरावती: फसल स्पर्धा विजेता किसानों के लिए 1.3 करोड़ मंजूर, जिले से 266 किसानों ने मारी बाजी
इसलिए स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए कुशल जनशक्ति और तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक सरकारी तकनीकी महाविद्यालय शुरू करने की मांग विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने शासन स्तर पर उठाई थी। इस संबंध में, उन्होंने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के साथ लगातार बैठकें की थी।






