
Gondwana Gotul site (सोर्सः सोशल मीडिया)
Tribal Prayer Site Maharashtra: दुर्गापुर डीप प्रोजेक्ट के तहत सिनाला, मसाला और नवेगांव गांवों के अधिग्रहण के बाद पुनर्वास स्थल पर गोंडवाना गोटुल आदिवासी प्रार्थना स्थल की मांग पिछले आठ वर्षों से की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर आदिवासी समाज के पूर्व चंद्रपुर जिला महामंत्री शुभम गेडाम के नेतृत्व में 19 जुलाई 2025 को वेकोलि के सब-एरिया कार्यालय, चंद्रपुर के सामने आंदोलन किया गया था। इसके बावजूद जमीन उपलब्ध न कराए जाने से नाराज आदिवासी समाज के लोग 29 जनवरी को दुर्गापुर स्थित सब-एरिया कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गए। इस अनशन में समाज के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 लोग शामिल थे।
अनशन के दूसरे दिन, 30 जनवरी को क्षेत्र के विधायक सुधीर मुनगंटीवार उपोषण स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने मौके से ही पुनर्वास से संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर बातचीत कर समाधान का प्रयास किया। उनकी मध्यस्थता से पुनर्वास समिति के अध्यक्ष के साथ 11 फरवरी को बैठक तय कराई गई।
कुछ समय बाद भाजपा नेता रामपाल सिंह एक लिखित पत्र लेकर उपोषण स्थल पहुंचे और उसे आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों को सौंपा, जिसके बाद अनशन समाप्त कराया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सभापति रोशनी खान, पूर्व जिला परिषद सदस्य विलास टेंभुरने, फारूक शेख, हरिश व्यव्हारे, शुभम गेडाम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
लिखित पत्र में उल्लेख किया गया है कि सरपंच, ग्राम पंचायत सिनाला और गांव सिनाला की पुनर्वास समिति के अध्यक्ष द्वारा एक प्रस्ताव और अनापत्ति प्रदान की गई है। इसके साथ ही दुर्गापुर सब-एरिया, चंद्रपुर के सब-एरिया मैनेजर ने भी साइट की मंजूरी के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है।
ये भी पढ़े: अकोला पुलिस की बड़ी कामयाबी, 12 घंटे में मध्य प्रदेश से दबोचा लहसुन चोर, 13.46 लाख का माल बरामद
उपविभागीय अधिकारी विशाल मेश्राम के हस्ताक्षर वाले पत्र में बताया गया है कि गोंडवाना गोटुल आदिवासी प्रार्थना स्थल के लिए साइट की मंजूरी पर सकारात्मक निर्णय लेने हेतु 11 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक स्थल जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित विस कलमी हॉल रहेगा। बैठक में संबंधित सरपंच, सचिव, शुभम गेडाम और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।






