
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chandrapur Warora E-Abhyasika Robbery: चंद्रपुर जिले के वरोरा पुलिस थानांतर्गत मालवीय खांजी वार्ड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ई अभ्यासिका में लगभग 2.30 लाख पर चोरों ने हाथ साफ किया। अभ्यासिका के ग्रंथपाल ऋषभ गुणवंत बरडे 21 ने पुलिस में शिकायत दर्ज की कि वह ई-अभ्यासिका में विगत 13 माह से ग्रंथपाल के रूप में कार्यरत है। अभ्यासिका नगर पालिका वरोरा की है। जिसे भारती सदविचार प्रसार मंडल चंद्रपुर को ठेके पर चलाने के लिए दिया गया है।
अभ्यासिका में सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। प्रत्येक विद्यार्थी से मासिक शुल्क 500 रुपये लिया जाता है। विद्यार्थियों से प्राप्त मासिक शुल्क ग्रंथपाल अपने बैंक खाते में जमा करते है।
मार्च 2025 से अक्टूबर 2025 तक की कुल 2 लाख रुपये बैंक से निकालकर ग्रंथपाल संस्था के सदस्य अंकित राजेंद्र तेलासे को देने के लिए निकाले थे और ग्रंथालय के लॉकर में पहले से 22 हजार 120 रुपये थे। इस तरह कुल 2 लाख 22 हजार 120 रुपये की राशि लॉकर में रखी।
यह भी पढ़ें:- भारत की महिला योद्धाओं की ऐतिहासिक जीत! CM फडणवीस, शरद पवार समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई
लॉकर की दो चाबियां है। एक ग्रंथपाल के पास थी जबकि दूसरी उनके टेबल के ड्रावर में थी। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक अभ्यासिका शुरू रखने के बाद पूरी जांच के बाद बंद किया जाता है।
30 अक्टूबर को शाम 7 बजे सीसीटीवी कैमरों का काम होने से शिवम वटाने और प्रिन्स उमेश कुमार वहां मौजूद होने से ग्रंथपाल ऋषभ बरडे आने घर चले गए थे। कुछ समय बाद अंकित राजेंद्र तेलासे, जयंत नौकरकर और गणेश नक्षीणे भी वहां आये थे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का काम किया और चले गए।
दूसरे दिन जब ग्रंथपाल बरडे ने लॉकर चेक किया तो उसमें से राशि गायब थी। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो रात 10.30 बजे सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले जयंत नौकरकर और संस्था के सदस्य अंकित राजेंद्र तेलासे और उनका दोस्त गणेश नक्षीण तीनों ई-अभ्यासिका का दरवाजा बंद किया। आसपास जांच की तो बिल्डिंग के नीचे माले से सीपी प्लस कंपनी 7000 रुपये भी गायब थे।






