प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur MNS Violence News: चंद्रपुर जिले के घुग्घुस-वणी क्षेत्र में शिंबला-नंदेपेरा सड़क निर्माण स्थल पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पदाधिकारी राजू उंबरकर द्वारा कामगारों की बेवजह पिटाई और धमकी की घटना सामने आई है। मराठी और हिंदी भाषी कामगारों के बीच भाषा को लेकर विवाद हुआ।
स्थानीय गजानन कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक जयंत मामीडवार के तहत चल रहे निर्माण कार्य में प्रोजेक्ट मैनेजर अजय हिंगाने की देखरेख में काम हो रहा था। जानकारी के अनुसार, काम के दौरान हिंदी भाषा बोलने पर उंबरकर ने कामगारों को धमकाया और मारपीट की। विवाद में निरपेन्द्र पटेल और बीचबचाव करने गए सागर तन्नीरवार को भी घायल किया गया।
बताया जा रहा है मनसे पदाधिकारी ने साइट पर मौजूद कर्मी निरपेन्द्र पटेल से यह कहकर मारपीट शुरू की कि, अगर तुम्हें मराठी भाषा नहीं आती तो तुम्हे यहां काम करने का कोई अधिकार नहीं है। तुम यहां काम नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें:- अब पहली कक्षा से होगी खेती की पढ़ाई, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान
इसके बाद मनसे नेता उंबरकर ने कर्मियों को जबरन कंपनी के प्लांट तक ले जाकर धमकी दी कि अगर संचालक मामीडवार नहीं आए तो प्लांट को आग लगा देंगे। घटना की जानकारी मिलने पर मैनेजर हिंगाने ने वणी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राजू उंबरकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से कार्यस्थल में असंतोष बढ़ गया है और सभी की निगाहें अब पुलिस कार्रवाई और मनसे के आंतरिक कदमों पर लगी हैं। मामला सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में भी सुर्खियों में है, और कार्यस्थल पर तनाव अभी भी बना हुआ है।