विधवा का घर हड़पने का आरोप (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: चिमूर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत काजलसर में विधवा महिला विमल विठोबा नागापुरे को सरकार की ओर से 2012 में इंदिरा आवास योजना के तहत घर मिला था। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विधवा का घर हड़पे जाने की जानकारी सामने आयी है। इस वजह से उस महिला को घर के लिए सरकारी दफ्तर की चौखट पर जाना पड़ रहा है। विमल नागापुरे बुढ़ापे में गरीबी में जी रही हैं। उन्हें किसी का सहारा नहीं है ।
चर्चा है कि आरोपी बंडू सुधाकर हटवादे ने जल्द ही चेक निकालकर तुम्हारा अच्छा घर बनवा दूंगा यह आश्वासन देते हुए पीड़िता के अंगूठे के निशान ले घर और घर की जगह की फर्जी नोटरी बना ली। उसने विधवा को घर से निकाल दिया और तत्कालीन सरपंच हटवादे एवं ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए। बंडू हटवादे नामक व्यक्ति ने सरकारी अनुदान से प्राप्त मकान और मकान की जगह पर जबरन कब्जा कर लिया है और ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड में हेराफेरी करके अपने नाम कर लिया है।
विधवा ने बताया कि वह मुझे मेरी जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है। मुझे कार्यालय के कामकाज की कोई जानकारी नहीं है। तत्कालीन ग्राम पंचायत पदाधिकारियों और ग्राम पंचायत ने मुझे कोई निर्देश या जानकारी नहीं दी है। हटवादे परिवार के सदस्य और नेता द्वारा मुझे मेरी जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं। फर्जी विक्रय पत्र की जानकारी मिलने के बाद जब भी मैं अपने मकान का कब्जा मांगती हूं, बंडू हटवादे मेरे पास आकर मुझे पीटने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने लगता है।
मैं एक विकलांग, बुजुर्ग और गरीब महिला हूं मेरे साथ बहुत बडा अन्याय हुवा है ऐसी जानकारी वृद्ध विधवा विमल नागापुरे ने पत्र परिषद में दी। वर्ष 2004-2005 में, विमल नागपुरे के पास सुभाषनगर काजलसर में 1616 वर्ग फुट ज़मीन होने पर वर्ष 2021 से 2024 तक ग्रापं रेकार्ड पर 308 चौ। फिट केवल जगह रेकार्ड पर विमलबाई के नाम दर्ज है। उनके हिस्से की 1308 वर्ग फुट कम है, यह विशेष है।
ये भी पढ़े: वन भूमि पर हक की लड़ाई तेज! मंत्री मुनगंटीवार बोले- जल्द मिलेगा पट्टा
पीड़िता ने एक साल पहले शिकायत दर्ज कराई थी। तदनुसार, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रपुर मीना सालुंखे ने जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। हालांकि, पं।स। चिमूर द्वारा उस आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष वजे ने बताया कि, विधवा को सरकारी अनुदान से घर और ज़मीन दिलाने के लिए मामला राकां युवक आगे बढ़ा रही है। समूह विकास अधिकारी चिमूर को एक ज्ञापन दिया गया है कि अगर उन्हें उचित घर नहीं मिला तो राकांपा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
काजलसर के ग्राम पंचायत अधिकारी दादाराव बांगले ने कहा कि यह मामला मेरे इस ग्राम पंचायत में आने से पहले का है। जांच-पड़ताल करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, मेरी जानकारी के अनुसार, मकान के लिए राशि उसके बैंक खाते में जमा कर दी गई थी।