Ankita Lokhande Emotinal Post Preiya Mrathe Death: टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। लोकप्रिय सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। उनके अचानक चले जाने से न केवल उनके परिवार और दोस्तों को बल्कि उनके चाहने वालों को भी गहरा सदमा पहुंचा है।
दरअसल, प्रिया मराठे के निधन पर टीवी जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। उषा नाडकरणी से लेकर स्वाति आनंद तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब उनकी को-स्टार और करीबी दोस्त अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिल का दर्द बयां किया।
अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रिया उनके लिए सिर्फ एक को-स्टार नहीं बल्कि उनकी पहली दोस्त थीं। उन्होंने बताया कि ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर उनकी छोटी सी गैंग थी अंकिता, प्रिया और प्रार्थना। तीनों एक-दूसरे को प्यार से मराठी में ‘वेडी’ बुलाया करते थे। अंकिता ने कहा कि प्रिया न केवल अच्छे दिनों में उनके साथ थीं बल्कि कठिन समय में भी हमेशा उनका सहारा बनीं।
उन्होंने आगे याद करते हुए बताया कि गणपति बप्पा के त्योहार के दौरान प्रिया मराठे कभी भी गौरी महाआरती में आना नहीं छोड़ती थीं। लेकिन इस बार गणपति उत्सव पर उनकी अनुपस्थिति गहरी खल रही है।
ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों के मसीहा बने संजय दत्त, लोगों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
अपने पोस्ट में अंकिता लोखंडे ने लिखा कि “प्रिया सबसे ज्यादा ताकतवर थी क्योंकि उसने हर मुश्किल का बहादुरी से सामना किया। आज ये लिखते हुए मेरा दिल टूट रहा है। उसका जाना इस बात की याद दिलाता है कि हमें कभी पता नहीं होता कि एक मुस्कान के पीछे इंसान कौन-सी जंग लड़ रहा है, इसलिए हमेशा दयालु बने रहें।”
उन्होंने आगे लिखा कि “प्रिया, तुम हमेशा मेरी यादों और मेरे दिल में रहोगी। तुम्हारी हर हंसी, हर आंसू और हमारे बिताए हर पल के लिए शुक्रिया। जब तक हम दोबारा मिलते हैं, ओम शांति।” बता दें, प्रिया मराठे के निधन ने टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनके साथ काम कर चुके कलाकार और उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।