बूटीबोरी में चोरी की वारदात (सौजन्य-नवभारत)
Butibori News: नागपुर जिले में बूटीबोरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली एस.के.जी. स्टाफ कॉलनी में 30 अगस्त की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने चार घरों के दरवाजों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों समेत कुल 40,000 का माल ले उड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैभव भिवंडे (39), निवासी क्वार्टर नंबर A2/4, एस.के.जी. स्टाफ कॉलनी, ने रात 9 बजे अपनी वाहन क्रमांक (एमएएच-40 एपी-1817) घर के सामने लॉक करके खड़ी की थी।
सुबह 6 बजे जब उन्होंने बाहर देखा, तो बाइक गायब थी। इसके अलावा उनके पड़ोसी सूर्यकांत पांडे (49) की वाहन क्रमांक (एमएच-40 सीवी-3678) भी चोरी हो गई। चोरों ने कॉलोनी में रहने वाले नीरज तिवारी, राजेंद्र सिंह शेखावत, जमील अहमद और निखिल गोमासे के क्वार्टर में भी सेंधमारी की। तिवारी के घर से 2,000 नकद, 1,500 की चांदी के तीन सिक्के और दो कड़े चोरी हुए। सिंह के यहां से 4,500 नकद ले गए।
निखिल और जमील के घर से कोई मूल्यवान वस्तु न मिलने पर चोरों ने सामान अस्त-व्यस्त कर छोड़ दिया। जब घरों से कुछ खास नहीं मिला तो चोरों ने कॉलोनी के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को निशाना बनाया। वैभव भिवंडे की बाइक की कीमत 10,000 और सूर्यकांत पांडे की बाइक की कीमत 22,000 आंकी गई है।
इस प्रकरण में बूटीबोरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस निरीक्षक प्रताप भोसले ने कहा, घटना स्थल सुनसान और रोड से दूर है, वहां सीसीटीवी कैमरे या सुरक्षा रक्षक नहीं हैं। कॉलोनीवासियों को सीसीटीवी और गार्ड की व्यवस्था करनी चाहिए। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।
यह भी पढ़ें – बसों पर लगी लगाम, अब बारी ऑटो वालों की! नागपुर ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा नया मोड़
घटना के बाद वसाहती की महिलाओं में भारी दहशत का माहौल है। कई परिवारों में पुरुष रात्रिपालियों में काम करते हैं, जिससे महिलाएं घर पर अकेली रहती हैं। अगर चोर रात में घर में घुसे तो महिलाओं की सुरक्षा को खतरा है। स्थानीय नागरिकों ने रात की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही बूटीबोरी नगर परिषद के पूर्व सभापति मंदार वानखेडे और एस.के.जी. कंपनी के मैनेजर सुधीर हरकरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि, कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाना आवश्यक है। कंपनी इस पर आधा खर्च उठाने को तैयार है, बाकी राशि लोकसहभाग से जुटाई जाएगी।