
BMC Election 2026 प्रतीकात्मक तस्वीर (डिजाइन फोटो)
Mumbai Municipal Election: एशिया की सबसे धनी महानगरपालिका बीएमसी (BMC) सहित महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं के लिए मतदान की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। चुनाव के दौरान लगे आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद अब सभी की निगाहें शुक्रवार को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। एग्जिट पोल के शुरुआती रुझान महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े उलटफेर की ओर इशारा कर रहे हैं। अनुमानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य के सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना दूसरे नंबर पर रह सकती है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 30 वर्षों से मुंबई पर राज करने वाली उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के हाथ से सत्ता फिसलती नजर आ रही है।
मतदाताओं के रुख ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुंबई एमएमआर (MMR) का सरदार कौन होगा। एग्जिट पोल के अनुसार, मुंबई, नवी मुंबई, मीरा भायंदर और ठाणे सहित अधिकांश नगर निगमों में महायुती को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है।
इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा ‘मराठी अस्मिता’ का था, जिसे ठाकरे बंधुओं ने प्रमुखता से उठाया। हालांकि, मतदान के रुझान बताते हैं कि इस बार मराठी मतदाता एकजुट नहीं रहा। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में लगभग 65% मराठी मतदाताओं ने यूबीटी-मनसे गठबंधन को वोट दिया, लेकिन 35% मराठी वोट बीजेपी-शिंदे गठबंधन की ओर शिफ्ट हो गए। इसके साथ ही, लगभग 75% से ज्यादा अमराठी (गैर-मराठी) मतदाताओं का एकतरफा समर्थन महायुती को मिला है। परप्रांतीय और उत्तर भारतीय बहुल इलाकों में हुए भारी मतदान ने बीजेपी के पक्ष में इतिहास रचने की जमीन तैयार कर दी है।
ये भी पढ़ें- BMC Exit Poll 2026: मुंबई में खिलेगा कमल या चलेगा ठाकरे का जादू? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सबको चौंकाया
मतदान संपन्न होते ही विपक्ष ने चुनाव आयोग और सत्ताधारी दल पर हमला बोल दिया है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही (मार्कर) के आसानी से मिट जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पारंपरिक स्याही की जगह मार्कर का उपयोग कर ‘लोकशाही की स्याही’ मिटाने की कोशिश की गई है, जिससे बोगस मतदान को बढ़ावा मिला। वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष अपनी हार सुनिश्चित देखकर अब चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा फोड़ रहा है।
बीएमसी की 69 सीटों पर शिवसेना के दोनों गुटों (UBT बनाम शिंदे) के बीच सीधा मुकाबला था, जो यह तय करेगा कि बालासाहेब की विरासत का असली उत्तराधिकारी कौन है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीएमसी में महायुती को 125 से 140 सीटें मिल सकती हैं, जिससे उनका महापौर बनना लगभग तय है। वहीं, उद्धव और राज की जोड़ी 50-60 सीटों पर सिमट सकती है। ठाणे में एकनाथ शिंदे का एकछत्र राज कायम रहने का अनुमान है, जबकि नवी मुंबई और मीरा भायंदर में बीजेपी अकेले दम पर बहुमत के करीब पहुंचती दिख रही है।
मुंबई से नवभारत लाइव के लिए सूर्यप्रकाश मिश्र की रिपोर्ट






