तुमसर में रेलवे क्रासिंग पर लगा जाम (फोटो नवभारत)
Tumsar Railway Crossing Flyover News: लंबे समय से यातायात जाम की समस्या से जूझ रहे तुमसर शहर को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। शहर के देवाड़ी और खापा टोली रेलवे क्रॉसिंग पर दो महत्वपूर्ण फ्लाइओवर बनाने को रेलवे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। करोड़ों रुपये के इस प्रकल्प को मंजूरी मिलने से अब नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सकेगा।
तुमसर शहर, तुमसर–कटंगी राज्य मार्ग और तुमसर–बालाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच स्थित होने के कारण यहां वाहनों की भारी आवाजाही होती है। लगातार बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या ने जाम की समस्या और गंभीर कर दी है।
देवाड़ी और खापा टोली रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद होने पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। कई बार आपात स्थितियों में एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन भी फंस जाते हैं, जिससे गंभीर हालात बनते हैं। लगातार जाम के चलते छोटे-बड़े हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है।
नागरिकों की इस समस्या के समाधान की मांग वर्षों से की जा रही थी। अब जाकर रेलवे प्रशासन से दो फ्लाइओवर को मंजूरी मिल गई है। फिलहाल मुख्य रेलवे लाइन पर पुलों की अनुमति दी गई है, लेकिन भविष्य में दूसरे रेलवे ट्रैक के लिए भी मंजूरी मिलने की संभावना है। इससे प्रकल्प और भी प्रभावी और दूरगामी होगा।
यह भी पढ़ें:- वन नेशन, वन गैस ग्रिड: पूर्वी-मध्य भारत को बूस्टर डोज, अडानी LNG टर्मिनल से सप्लाई को मिलेगी मजबूती
नए फ्लाइओवर सीधे तुमसर–कटंगी राज्य मार्ग और तुमसर–बालाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ेंगे। अभी वाहनों को रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार रुकना पड़ता है, लेकिन पुल बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। इससे यात्रा समय और इंधन दोनों की बचत होगी।
इन परियोजनाओं से शहर के विकास को गति मिलेगी और सामाजिक-आर्थिक प्रगति होगी। मंजूरी की खबर से नागरिकों में खुशी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिक नक्शा तैयार करना शुरू कर दिया है और जल्द ही तकनीकी विवरण और काम की समयसीमा तय होगी। यह प्रकल्प केवल दो फ्लाइओवर का नहीं, बल्कि तुमसर के उज्ज्वल भविष्य और विकास की महत्वपूर्ण नींव साबित होगा।