अवैध कारोबारियों पर गिरी पुलिस की गाज, मुहिम में अनेक आरोपी गिरफ्तार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara Crime: भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने सात स्थानों पर छापेमारी कर 44,505 रुपये मूल्य की अवैध शराब और सट्टा सामग्री जब्त की और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तुमसर पुलिस ने देव्हाडी निवासी प्रदीप राधेकर (35), भगवानदास रामावत (45) और अनुराग विनोद शहारे (28) के खिलाफ कार्रवाई की। इनके पास से सट्टा पट्टी, मोबाइल फोन और नकद रकम समेत कुल 8,535 रुपये का माल जब्त किया गया।
मोबाइल के व्हॉट्सऐप से सट्टे के आंकड़े भेजे जाने की पुष्टि भी हुई है। भंडारा पुलिस ने आंबेडकर वार्ड भंडारा निवासी मुक्ता तिरपुडे (46) के घर पर छापा मारकर प्लास्टिक डिब्बे में रखी महुए की शराब जब्त की है। गांधी वार्ड बेला निवासी वाचरण किसन शेंडे (44) के पास से 22 लीटर देसी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4,400 रुपये है। मोहाडी पुलिस ने राजेंद्र वार्ड मोहाडी निवासी सुरेश लच्छीराम निमजे (60) के घर से प्लास्टिक की डिब्बो में रखी 30 लीटर देसी शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये है।
कारधा पुलिस ने आमगाव टोली निवासी गीता सत्यवान उके (59) के पास से 5 लीटर महए की शराब बरामद की। जवाहरनगर पुलिस ने जाख (खरबी) निवासी आशिया बालचंद कोसरे (30) से दो प्लास्टिक डब्बों में रखी 9 लीटर शराब जब्त की। वरठी पुलिस ने नेहरू वार्ड वरठी निवासी अक्षय गंगाधर देशभ्रतार (31) के घर पर पुलिस ने मटके में रखी 17 लीटर महुए की शराब पकड़ी। तुमसर पुलिस ने देव्हाडी में चल रहे सट्टा-जुए के अड्डे पर छापा मारकर 8,535 रुपये का माल जब्त किया।इसमें मोबाइल, सट्टा पट्टी और नकद रकम सहित तीन आरोपी पकड़े गए।
ये भी पढ़े: गड़चिरोली शहर में पार्किंग सुविधा का अभाव, नप की अनदेखी से वाहन सड़क पर खड़े रखने को मजबूर
करडी पुलिस ने पालोरा निवासी रोवंता धनराज वलधरे (60) के पास से 10 लीटर महुए की शराब,गांधी वार्ड करडी निवासी अस्पाक शफी शेख (37) के पास से 30 लीटर महुआ शराब, तुमसर पुलिस ने हसारा टोली निवासी प्रियंका प्रितम मेश्राम (29) के पास से 15 लीटरमहुआ शराब, आंबेडकर वार्ड देव्हाडी निवासी मनोज लिल्हारे (30) से 5 लीटर शराब, हसारा टोली निवासी उमेश कैलास डोंगरे (31) के पास से 10 लीटर शराब, साखली (पोवार) में देवेंद्र फेदु शहारे (55) के घर से 7 लीटर महुआ शराब, गोबरवाही पुलिस ने सीतासावंगी निवासी आशिया दामाजी मारबते (32) के पास से 5 लीटर शराब, चिखला बाजार टोला निवासी गणेश देवकराम धुर्वे (30) से 5 लीटर देसी शराब, लाखनी ने मुरमाडी (वार्ड क्र। 3) निवासी संदीप रामदास दहिवले (42) के पास से 5 लीटर शराब, पालांदुर पुलिस ने किटाडी निवासी संदीप उद्धव खोब्रागडे (30) के पास से शराब, अडयाल पुलिस ने अडयाल निवासी शोभा चव्हाण (63) के घर से 10 लीटर महुआ शराब, लाखांदुर पुलिस ने चप्राड निवासी अरुण गणपत दिघोरे (40) के पास से 33 नग टाइगर ब्रांड की शराब की बोतलें जब्त की है।