41 लाख की शराब जब्त (सौजन्य-नवभारत)
Crime News: राज्य आबकारी विभाग ने दिवाली एवं आगामी त्योहारों के दौरान विदेशी राज्यों से शराब के अवैध आयात की संभावना को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। महाराष्ट्र राज्य में विदेशी शराब की कीमत बढ़ गई है और इस वजह से पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से अपेक्षाकृत सस्ती शराब के आयात और नकली शराब के उत्पादन और बिक्री की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
आबकारी आयुक्त राजेश देशमुख, संयुक्त आयुक्त प्रसाद सुर्वे, विभागीय उपायुक्त गणेश पाटिल, अधीक्षक सूरजकुमार रामोद के मार्गदर्शन में निरीक्षक ने मध्य प्रदेश में निर्मित और बेची गई और महाराष्ट्र में प्रतिबंधित कुल 230 लीटर विदेशी शराब और 16,13, 000 रुपये मूल्य का एक वाहन जब्त किया।
13 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में निर्मित कुल 17.11 लीटर स्कॉच शराब और वाहन जब्त किए गए जिसका कुल मूल्य 18,99,080 रुपये है। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में निर्मित और बेची गई प्रतिबंधित 146.88 लीटर विदेशी शराब जब्त की जिसका कुल मूल्य 6,05,824 रुपये है और मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में निर्मित कुल 41,18,108 रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की।
यह भी पढ़ें – नागपुर रेलवे स्टेशन में वसूली…गुंडागर्दी, शिवसैनिकों ने किया विरोध, डीआरएम का किया घेराव
इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। कार्रवाई में इंस्पेक्टर शैलेश अजमीरे, विक्रम मोरे, मोहन पाटिल, जयेंद्र जठार, आनंद पवार, मंगेश कवले, दत्तात्रेय लाडके, बालाजी चालनेवार, जितेंद्र पवार, अनिल जुमड़े, सब-इंस्पेक्टर और उनकी पूरी टीम शामिल थी।
राज्य आबकारी विभाग ने 2 से 8 अक्टूबर तक ‘मद्य निषेध सप्ताह’ के दौरान अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और परिवहन पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया है। इस दौरान कुल 224 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से कुल 168 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 44,01,919 रुपये मूल्य की शराब ज़ब्त की गई है।