शराब जब्त (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Police Action On Illegal Liquor: भंडारा जिले में अवैध धंधों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के कड़े निर्देशों के बाद जिलेभर में अवैध शराब के अड्डों पर एक साथ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत भंडारा, तुमसर, सिहोरा, लाखनी, पवनी और लाखांदुर पुलिस थानों की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 29,900 रुपये की शराब जब्त की।
भंडारा पुलिस ने कस्तुरबा गांधी वार्ड निवासी रेखा सुनील येलणे (37 साल) के पास से 800 रुपये तथा गांधी वार्ड, भोजापूर की सगणीबाई आनंदराव सिडाम (55 साल) के पास से 5400 रुपये की शराब बरामद की।
तुमसर पुलिस ने हसाराटोली निवासी राहुल प्रकाश चैरे (35साल) से 2500 रुपये की शराब जब्त की। वहीं, सिहोरा पुलिस ने बपेरा निवासी अंजीरा राजकुमार गायकवाड (45 साल) से 1200 रुपये और वाहनी निवासी विरेंद्र उर्फ विरू रामा साहारे (26) से 3070 रुपये की शराब पकड़ी।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर दौड़ेगा युवा भारत, ‘नमो युवा रन’ का लोगो हुआ जारी
लाखनी पुलिस ने आलेसूर निवासी जितेंद्र चंद्रभान रामकुवर (40 साल) से 3920 रुपये तथा खुटसावरी निवासी गुणवंत विठोबा वाहने (65 साल) से 2450 रुपये की शराब जब्त की। पवनी पुलिस ने गोसे खुर्द निवासी सुनिला सुखराम मालु (48 साल) से 4160 रुपये की शराब पकड़ी। लाखांदुर पुलिस ने किन्हाला निवासी किशोर विनायक बोरकर (35 साल) के पास से 400 रुपये की शराब बरामद की।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध शराब बिक्री और अन्य अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस तरह की सख्त कार्यवाही से जिलेभर में अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।