
Bhandara News In Hindi: सिद्धार्थ बौद्ध विहार समिति एवं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति, पालोरा की ओर से भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के अवसर पर 1 जनवरी को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे मानवंदना से होगी। प्रमुख अतिथि के रूप में जिला परिषद हाईस्कूल के मुख्याध्यापक एम. एस. मुदलियार, सहायक शिक्षक अजय निमजे, विनोद मेश्राम और ए. बी. मेश्राम उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 7 बजे समाज प्रबोधनपरक कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। कव्वाली कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वनाथ बांडेबुचे के हाथों होगा, जबकि अध्यक्षता के. बी. चौरागडे करेंगे। आयोजक समितियों ने क्षेत्र के नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
लाखनी तहसील के किटाडी गांव स्थित बाजार चौक के सार्वजनिक हनुमान मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ है। कथा के दौरान कीर्तन, भजन, काकड़ आरती, रामधुन और हरिपाठ जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भागवतकार साध्वी यशोदामाई अपनी भावपूर्ण शैली में श्रीमद् भागवत की कथाओं का वर्णन कर रही हैं।
ये भी पढ़े: Akola: टिकट का ठिकाना नहीं, पर प्रचार में कोई कमी नहीं, सस्पेंस के बीच उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत
भंडारा में सरस्वती विद्यालय, पालांदुर में 29 दिसंबर को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण अस्पताल लाखनी के डॉ. श्यामकुवर ने विद्यार्थियों की ऊंचाई, वजन, रक्तचाप, आंखों और दांतों की जांच की तथा स्वच्छता और संतुलित आहार पर मार्गदर्शन दिया।
करडी में शिव प्रतिष्ठान क्रीड़ा मंडल, बोरी पांजरा की ओर से आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के युवाओं ने भाग लिया। सफल धावकों को जिला परिषद सभापति नरेश ईश्वरकर, थानेदार गौरक्षनाथ नागलोत और निशिकांत इलमे के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए।






