
Bhandara News In Hindi :हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स के अवसर पर अल खिदमत फाउंडेशन की ओर से मुक्तबाई प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल केवल चिकित्सा सेवा तक सीमित नहीं रही, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता के मूल्यों को दर्शाने वाला सशक्त प्रयास भी साबित हुई।
शिविर के दौरान अत्याधुनिक मशीनों से फुल बॉडी चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन स्तर की जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ त्वचा रोग, नेत्र जांच, कान परीक्षण एवं जनरल सर्जरी से संबंधित परामर्श अनुभवी डॉक्टरों द्वारा दिया गया।
इस शिविर में कुल 265 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि 49 जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिलने से लाभार्थियों में संतोष और भरोसा स्पष्ट रूप से नजर आया।
आयोजकों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य, सम्मान और समान अवसरों से जोड़ना है। यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि उर्स जैसे अवसर केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सेवा और समानता को आगे बढ़ाने का माध्यम भी हैं।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव: एक दिन में 191 नामांकन, शहर में सियासी हलचल; नामांकन की रफ्तार तेज
शिविर में तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महबूब कुरैशी, डॉ. नितिन शिंदे, डॉ. मनीषा कुंभारे, डॉ. रजनी पटले, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कुंभारे एवं सतीश इलमे उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में फाउंडेशन अध्यक्ष मो. सोहेल कुरैशी, उपाध्यक्ष मो. सुलेमान मंसूरी, सचिव शाहिद खान सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा।






