
आंदोलन की चेतावनी (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara Congress Foundation Day: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर भंडारा के गांधी चौक में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक न्याय और संवैधानिक सिद्धांतों के पालन का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण की नींव कांग्रेस ने रखी है और स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के लिए किया गया संघर्ष आज भी देश को दिशा दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा में किए जा रहे बदलावों का कड़ा विरोध किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर उस योजना को कमजोर कर रही है जो ग्रामीण बेरोजगारों, किसानों और मजदूरों के जीवन का आधार है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गरीब जनता के अधिकारों पर होने वाले किसी भी प्रहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने न्यूनतम 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी थी।
यह भी पढ़ें – कोविड से धारावी तक…उद्धव ठाकरे की नई किताब में क्या है खास? बीएमसी चुनाव के लिए बिछी बिसात
वर्तमान शासन इस योजना को समाप्त करने का प्रयास कर रहा है। इसके विरोध में आने वाले समय में बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई, महिला जिलाध्यक्ष जयश्री बोरकर, तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल वाघमारे, राजेश हटवार, शहर अध्यक्ष धनराज साठवने, महासचिव धनंजय तिरपुडे सहित नगरसेवक गजानन बादशाह, कमल साठवने, विनोद चवरे, ऋतुजा पडोले, अनिता भुरे, पूजा बाभरे और अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने एक सुर में ग्रामीण जनता के अधिकारों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया।






