
Akola Municipal Election: अकोला महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Akola Voters Count: अकोला महानगरपालिका आम चुनाव का अब वास्तविक काउंटडाउन शुरू हो गया है। नामांकन पत्रों की छानबीन और आवेदन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों के पास प्रत्यक्ष प्रचार के लिए केवल 11 दिन ही शेष रहेंगे। इतने कम समय में प्रत्येक प्रभाग के 25 से 27 हजार मतदाताओं तक पहुंचना उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
इसी चिंता ने उम्मीदवारों की नींद उड़ा दी है। 23 दिसंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। शुरुआती दो-तीन दिनों में गिने-चुने नामांकन ही दाखिल हुए, जबकि फॉर्म उठाने वालों की संख्या लगभग दो हजार तक पहुंच गई थी।
30 दिसंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है, जिससे भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, राजनीतिक दलों के बीच समीकरण अभी तक तय नहीं हो पाए हैं और किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इससे इच्छुक उम्मीदवारों की स्थिति असमंजस भरी बनी हुई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अंतिम चरण में ही राजनीतिक दलों की ओर से एबी फॉर्म वितरित किए जाएंगे। इसी बीच, कुछ इच्छुक उम्मीदवारों ने पार्टी की ओर से नामांकन तय न होने के बावजूद प्रचार शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि प्रचार के लिए समय बेहद सीमित है।
इच्छुक उम्मीदवार पारंपरिक रैलियों और कॉर्नर सभाओं के माध्यम से प्रचार में जुटे हुए हैं। चार-सदस्यीय प्रभाग पद्धति के कारण सभी प्रभागों का दायरा काफी बड़ा है। कुछ प्रभागों में मतदाताओं की संख्या 25 से 27 हजार तक है। यदि एक दिन में औसतन कम से कम एक हजार मतदाताओं से संवाद करना हो, तो 11-12 दिनों का समय पर्याप्त नहीं माना जा रहा है। यही वजह है कि उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। इस तरह अकोला महानगरपालिका की चुनावी प्रक्रिया अब अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी है, जहां सीमित समय में अधिकतम मतदाताओं तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।
ये भी पढ़े: Akola: टिकट का ठिकाना नहीं, पर प्रचार में कोई कमी नहीं, सस्पेंस के बीच उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत






