
19 वर्षों से उप जिला अस्पताल की प्रतीक्षा
Bhandara District News: ग्रामीण क्षेत्र के हजारों मरीजों के लिए वर्ष 2006 में लाखांदुर में ग्रामीण अस्पताल शुरू किया गया था। लेकिन आवश्यक दवाई और उपचार सुविधाओं के अभाव के कारण गंभीर मरीजों को आज भी नियमित रूप से जिला अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। इसलिए तहसील के मरीज और नागरिक लंबे समय से इस अस्पताल को उप जिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। किंतु सरकार और स्वास्थ्य प्रशासन की लगातार अनदेखी के चलते तहसीलवासी पिछले 19 वर्षों से मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
लाखांदुर तहसील, जो भंडारा जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में अंतिम पायदान पर है, यहां नागरिकों में वर्षों से असंतोष देखा जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में आवश्यक कर्मियों की भर्ती और पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी बार-बार की गई, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
तहसील में वर्तमान में 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 ग्रामीण अस्पताल संचालित हैं। इसके अलावा 26 स्वास्थ्य उपकेंद्र भी कार्यरत हैं। फिर भी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों की कमी के कारण मरीजों को उपचार के दौरान लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-दिघोरी/मो., बारव्हा, सरांडी (बु) और कूड़ेगांव-के अंतर्गत कुल 195 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 59 पद रिक्त हैं।
रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता लगातार प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़े: ध्वज दिवस 2025: गोंदिया में पूर्व सैनिकों व शहीद परिवारों के सम्मान के साथ निधि संकलन शुरू
ग्रामीण अस्पताल में आकस्मिक तथा गंभीर मरीजों को भर्ती तो किया जाता है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में अधिकांश मरीजों को “रेफर टू भंडारा” किया जाना पड़ता है। इससे मरीजों और परिजनों को आर्थिक व मानसिक दोनों प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि लाखांदुर को उप जिला अस्पताल का दर्जा मिल जाए, तो गंभीर मरीजों को भंडारा रेफर करने का सिलसिला काफी हद तक रुक जाएगा। लेकिन 19 वर्षों से मांग लंबित रहने से नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।






