लाखांदुर: एकतरफा प्रेम में सडकछाप मजनू बने एक शादीशुदा युवक यह भुक्तभोगी युवती को पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रहा था. बात यहां तक पहुंची की युवती के सगाई रोकने के लिए इस शादीशुदा युवक ने स्वयं के शरीर पर पेट्रोल डाला एवं युवती से छेडखानी एवं गाली गलोच करने हरकत पर उतारू हो गया. अब इस मामले की शिकायत लाखांदुर पुलिस में की गयी है. पुलिस ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को अरेस्ट किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आथली निवासी स्वप्नील शेंडे (32) यह पहले से शादीशुदा है. स्वप्नील शेंडे यह युवती को पिछले एक माह से लगातार एकतरफा प्रेम इजहार करते हुए छेडखानी की हरकतें कर रहा था. जब युवती ने हड़काया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. यह भी धमकी दी कि वह शादी में बाधा पैदा करेगा.
जा रही थी.इस दौरान आरोपी ने पिडीत युवती को कई बार जान से मारने की धमकी सहित युवती के शादी में बाधाएं निर्माण करने की धमकी दी. 24 अप्रैल सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहां पर आरोपी पहुंचा एवं स्वयं के शरीर पर पेट्रोल डालकर एकतरफा प्रेम का इजहार किया, युवती को गाली गलौज की और स्वयं को जलाने की धमकी दी. आरोपी किसी तरह से नियंत्रण में नहीं आ रहा था. तब घटना से दुखी युवती एवं उसके परिजन लाखांदुर पुलिस थाना पहुंचे एवं आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
स्थानीय लाखांदुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक युवराज उईके व पुलिस नाईक सुभाष शहारे कर रहे है.