
भंडारा पुलिस बचाव कार्य (सौजन्य-नवभारत)
Chandpur Hanuman Temple Car Accident: भंडारा जिले के प्रसिद्ध चांदपुर हनुमान देवस्थान परिसर में रविवार को उस समय चीख-पुकार मच गई, जब श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सीधे गहरे तालाब में जा गिरी।
गोंदिया जिले की तिरोड़ा तहसील के भजेपार निवासी श्रीकृष्ण नथू रहांगडाले अपने परिवार के साथ दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद अपनी कार (MH 31/CS 1299) को मोड़ते समय अचानक एक्सीलेटर दब जाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से तालाब के पानी में समा गई।
कार को डूबता देख वहां सुरक्षा में तैनात सिहोरा पुलिस थाने के हवलदार सुनील कासदा और सिपाही रवींद्र सव्वालाखे ने पलक झपकते ही तालाब में छलांग लगा दी। उनके साथ स्थानीय 17 वर्षीय किशोर साहिल कोहले भी अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूद पड़ा। इन तीनों ने मिलकर डूबती कार का दरवाजा कड़ी मशक्कत के बाद खोला और चालक श्रीकृष्ण और उनके बेटे ओम को बाहर निकाला।
पानी के भीतर दम घुटने से पहले ही पिता-पुत्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से तालाब में डूबी कार को बाहर खींचा। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार और जांच के बाद रहांगडाले परिवार को घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र की राजनीति का घिनौना चेहरा, निर्विरोध में अड़ंगा, तो मर्डर…विकेट गिरी बोल झूमे BJP नेता
भंडारा जिले की सिहोरा पुलिस के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों और किशोर साहिल कोहले के साहस की सराहना की है। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी इन ‘जांबाज हीरोज’ का आभार व्यक्त किया। प्रशासन ने मंदिर परिसर में वाहन चलाने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है।






