तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते तुमसर जिला बनाओ समिति के सदस्य (फोटो नवभारत)
Demand To Make Tumsar A District: तुमसर जिला बनाओ अभियान समिति तुमसर को जिला बनाने की मांग कर रही है। लेकिन सरकार द्वारा इस ओर अनदेखी किए जाने से समिति के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री से आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास हेतु तुमसर को जिला बनाने की घोषणा करने का अनुरोध किया एवं लोगों के अनुरोध प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने का अनुरोध किया गया।
समिति ने कहा कि जब गोंदिया जिला नहीं था, उस समय तुमसर भंडारा जिले का 3 नंबर का शहर था एवं गोंदिया जिला बनने के बाद भंडारा जिले का सबसे बड़ा शहर तुमसर है।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल ने राज्य के 36 जिलों में से 15 जिलों को विभाजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, इस कदम से राज्य के विकास, प्रशासन, सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक समानता और सामाजिक समरसता एवं संतुलन को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र तुमसर को नए जिले का मुख्यालय घोषित कर क्षेत्र की जनता को अनुग्रहित करें एवं क्षेत्रीय विकास में बहुमूल्य योगदान दें, सरकार द्वारा प्रस्तावित तुमसर जिला घोषित करने का महत्वपूर्ण निर्णय इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में सार्थक सिद्ध होगा और विकास की गंगा बहेगी तथा तुमसर जिला समृद्ध और खुशहाल बनेगा, जिससे दिव्यता, यश और सफलता प्राप्त होगी।
कुबेर नगरी और चांवल की मंडी के नाम से तुमसर प्रसिद्ध है। तुमसर तहसील में प्रसिद्ध चिखला माइंस, सितासावंगी माईस, डोंगरी माइंस है। यूनिडेरीटेंड कास्टिंग प्लांट, क्लेरीयन ऑर्गेनिक कंपनी, सनफ्लग स्टील कंपनी, मानस साखर कारखाना, अदानी पावस प्लांट समीप ही है।
यह भी पढ़ें:- नागपुर की दीक्षाभूमि पर उमड़ा जनसैलाब, धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर बौद्ध अनुयायियों ने किया आंबेडकर को
पर्यटन स्थल में चांदपुरु तालाब, अंबागढ़ किला, कोका जंगल, प्रसिध्द हनुमान मंदिर, चांदपुर, नृसिंह मंदिर, माडगी, चौंडेश्वरी माता मंदिर मोहाड़ी आदि दार्शनिक स्थल है। वैसे ही बावनथडी, सौंडयाटोला, कवलेवाडा चोरखमारा आदि प्रकल्प नजदीक ही हैं।
तहसील में तुमसर रोड जंक्शन, तुमसर टाउन, मिटेवानी, चिचोली, गोबरवाही, डोंगरी बुजुर्ग, कोका आदि रेलवे स्टेशन है साथ ही वैनगंगा नदी, बावनथडी नदी, सुर नदी आदि तुमसर से लगकर प्राकृतिक पर्यटन स्थल है। इस कारण उन्होंने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि तुमसर जिला घोषित करने का सशक्त कदम इस अविकसित क्षेत्र के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों के जीवन में प्रगति की तेज रफ्तार भरने में मदद मिलेगी।
तुमसर जिले क्षेत्र में निवास करने वाले सभी लोगों की भावनाओं को देखते हुए इस अविकसित क्षेत्र को विकास की धारा में परिवर्तित कर सकते हैं। ज्ञापन देते समय सामाजिक कार्यकर्ता लिलाधर वाडीभस्मे, खुशाल नागपुरे, योगेश गभने, ज्ञानेश्वर बिरणवारे, देवदास मेश्राम, दिनेश गौरे, विजय साखरवाडे, शुभम गायधने आदि सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।