कांग्रेस ने पालकमंत्री को सौंपा निवेदन (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara News: भंडारा जिले में विद्यार्थियों को शैक्षणिक और रोजगार संबंधी प्रमाणपत्र समय पर उपलब्ध न होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। भंडारा के उपविभागीय अधिकारी पर जात प्रमाणपत्र, केंद्रीय जात प्रमाणपत्र तथा नॉन क्रिमीलेयर प्रमाणपत्र देने में टालमटोल करने का आरोप लगाया गया है। इस संदर्भ में पालकमंत्री को भंडारा जिला युवक कांग्रेस की ओर इसे निवेदन सौंपा गया।
निवेदन में कहा गया है कि विद्यार्थियों को इन प्रमाणपत्रों की आवश्यकता निर्धारित अवधि में होती है। शैक्षणिक प्रवेश और सरकारी नौकरी से जुड़ी प्रक्रियाओं में यह प्रमाणपत्र समय पर न मिलने से विद्यार्थियों को फार्म भरने में कठिनाई आती है और कई बार वे अवसर से वंचित हो जाते हैं। निवेदन में आरोप लगाया गया है कि अधिकारी जानबूझकर प्रमाणपत्र जारी करने में विलंब कर रहे हैं।
प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया और प्रमाणपत्र समय पर उपलब्ध नहीं कराए गए तो बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा। यहां तक कि रस्ता रोको आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। निवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पहले उपविभागीय अधिकारी समय की आवश्यकता देखते हुए ऐसे प्रमाणपत्र तत्काल उपलब्ध कराते थे, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती थी।
यह भी पढ़ें – भंडारा जिले में 149 अति-गंभीर कुपोषित बच्चे, 54 वीसीडीसी केंद्रों से 63 बच्चों का इलाज जारी
अब स्थिति बदल गई है और विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से दौड़-धूप करनी पड़ रही है। प्रतिनिधिमंडल में आकाश ठवकर, बालू ठवकर, प्रभाकर सार्वे, सतीश सार्वे, बाबा पाठेकर, पंकज भोंगाडे उपस्थित थे।