(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Amravati News In Hindi: अमरावती-दर्यापुर रोड पर तहसील कार्यालय के पास धनंजय लॉज के पीछे एक व्यक्ति की सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम राजेश अभिमान इंगले (55, सैनिक कॉलोनी, दर्यापुर) है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेश अभिमान इंगले दर्यापुर तहसील कार्यालय के नकल विभाग में दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्यरत था। वहां के कुछ नागरिकों ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उसने तहसील कार्यालय के सामने अपनी बाइक खड़ी की और कुछ लोगों से बातचीत की।
इससे पहले उसके बेटे सौरभ ने करीब 9.30 बजे अपने पिता को फोन करके पूछा कि वह घर कब आ रहे हैं, ऐसा पूछने की बात बेटे ने पुलिस को बताई। लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर पिता के फोन पर कॉल किया तो उनका फोन बंद था।
बेटे सौरभ ने सोमवार देर रात तक पिता की तलाश की, तब तहसील कार्यालय के सामने बाइक (क्र एमएच 27/ सीटी 0273) खड़ी देखी, लेकिन उसके पिता वहां दिखाई नहीं दिए। इसके बाद तहसील में गार्ड से पूछताछ की और घर लौट आए।
घटनास्थल के बगल में एक अंग्रेजी स्कूल है, इसलिए मंगलवार सुबह कुछ माता– पिता अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे।तब यह घटना सामने आई। जैसे ही दर्यापुर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी मिली, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी और थानेदार सुनील वानखड़े घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेज दिया। इस समय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम, फोरेंसिक टीम और श्वान पथक घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
एक अन्य घटना में कुर्हा थाना क्षेत्र में युवती के पिता पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता महिला दरवाजे पर खड़ी थी, तभी आरोपी और उसका साथी धारदार हथियार लेकर आए और शिकायतकर्ता के पति पर जान से मारने की नीयत से वार करने लगे। इस हमले में पति के हाथ, सिर, बायीं कलाई, दाहिने हाथ की छोटी उंगली और बगल की उंगली पर गंभीर चोटे आई।
ये भी पढ़ें :- Akola में पुराने बस स्थानक और सब्जी बाजार की जगह बनेगा आधुनिक कॉम्प्लेक्स
पुलिस जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की बड़ी बेटी और आरोपी के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। लड़की 18 साल की होने से पहले ही आरोपी के साथ भाग गई थी और उस मामले में पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जब पुलिस ने लड़की को तेलंगाना राज्य से लाया, तब वह गर्भवती थी। उस मामले में आरोपी को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। जमानत पर रिहा होने के बाद, वह गांव लौट आया। घटना के दिन युवती को एक लड़का देखने आया था। आरोपी ने युवती के पिता जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।