अनुपमा में फिर दस्तक देगी मुश्किल
Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा इस समय टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है और आने वाले एपिसोड्स में कई बड़े ट्विस्ट दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ख्याति अनुपमा के घर आई और पराग को सारी सच्चाई बताई। ख्याति ने दावा किया कि उसने अनुपमा को अंधा करने की कोशिश की थी। यह सुनकर पराग ख्याति को घर छोड़ने के लिए कह देता है। वहीं, राही को भी अपनी गलती का एहसास होता है और वह ख्याति को खरी-खोटी सुनाती है।
इसके बाद कहानी में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है। अनुपमा के घर में चोरी होने वाली है। घर में किसी का साया देखकर अनुपमा हाथ में क्रिकेट का बल्ला उठाएगी। किंजल का सारा समान गायब हो जाएगा। जल्द ही पता चलेगा कि इस चोरी का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि तोषु है। तोषु पहले भी अपने घर से खाना चोरी कर चुका है। इस बार अनुपमा फिर से तोषु को डंडे से सबक सिखाएगी। किंजल भी उसे कोसते हुए देखी जाएगी।
वहीं, डांस रानीज अकेले ही मुंबई लौटने का फैसला करेंगी, लेकिन अनुपमा लीला के कहने पर मुंबई जाने से मना कर देगी और उसका डांस का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। सीरियल के अगले हिस्सों में देविका की तबियत खराब होने की खबर आएगी। देविका को कैंसर है और यह सुनकर अनुपमा को गहरा सदमा लगेगा। अनुपमा देविका की आखिरी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए लंबे वेकेशन पर निकल जाएगी। इस दौरान किंजल और प्रार्थना भी अनुपमा के साथ रहेंगी। चारों मिलकर जिंदगी के हर पल का आनंद लेने वाली हैं।
हालांकि, वेकेशन के दौरान एक बड़ा हादसा होने वाला है। तोषु अनुपमा के प्लान को बर्बाद करने की कोशिश करेगा। किंजल और तोषु का आमना-सामना फिर से होगा। इसके अलावा, प्रार्थना भी एक दुखद घटना की शिकार होगी। उसका मिसकैरेज हो जाएगा और यह अंश और प्रार्थना के लिए सदमा लेकर आएगा। साथ ही, गौतम का बना बनाया प्लान भी इस हादसे में चौपट हो जाएगा। अनुपमा में दर्शकों को अगले एपिसोड्स में चोरी, परिवारिक तकरार, स्वास्थ्य संकट और अप्रत्याशित हादसे देखने को मिलेंगे, जो कहानी में नया मोड़ और रोमांच बनाएंगे।