
Bhandara Police Action:भंडारा जिला (सोर्सः सोशल मीडिया)
Bhandara Crime News: भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देश पर जिले में अवैध धंधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जुआ और शराब अड्डों पर व्यापक कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 1,10,870 रुपए मूल्य का माल बरामद किया गया है। जिले को अवैध गतिविधियों से मुक्त करने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
साकोली पुलिस ने आमगांव निवासी अशोक मंडलवार को वरली मटका खेलते हुए पकड़ा, जिसके पास से नकद राशि और सट्टा-पट्टी बरामद की गई। वहीं, अडयाल पुलिस ने मिन्सी निवासी शामराव जयदेव वैद्य के खिलाफ जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत कार्रवाई करते हुए सट्टा सामग्री जब्त की।
अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई में मोहाडी पुलिस ने तिलक वार्ड निवासी 65 वर्षीय गीताबाई नंदनवार के पास से 12 लीटर हाथभट्टी की शराब जब्त की। कारधा पुलिस ने पलाडी निवासी शिवकुमार रामकुवर को 8 लीटर महुआ शराब और देशी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। तुमसर और गोबरवाही पुलिस ने भी अलग-अलग कार्रवाइयों में क्रमशः मंदा उपारकर और अंजनी मरस्कोल्हे के पास से महुआ शराब बरामद की। लाखनी पुलिस ने सामेवाडा निवासी भाऊराव कोल्हे के पास से देशी शराब के पव्वे जब्त कर मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़े:Ladki Bahin Yojana: 30 लाख महिलाओं की KYC अधूरी, अगली किस्त पर संकट
इस अभियान की सबसे बड़ी कार्रवाई सिहोरा थाना क्षेत्र के सोंड्या गांव में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गन्ने के खेत में छापेमारी कर आरोपी देवानंद नागपुरे के कब्जे से 500 किलो सड़ा हुआ महुआ बरामद किया।
जब्त किए गए इस कच्चे माल की कीमत लगभग 1,00,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। सपुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब और जुए के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।






