Bhandara Kolari School Teacher Shortage Parents Protest Warning
4 कक्षाओं की जिम्मेदारी एक शिक्षक पर, भंडारा के स्कूल प्रबंधन ने दी ताला लगाने की चेतावनी
Bhandara News: भंडारा के कोलारी (पट की) स्कूल में एक ही शिक्षक से चल रही चार कक्षाएं, शिक्षक की कमी से पढ़ाई प्रभावित। समिति ने शिक्षक नियुक्ति न होने पर स्कूल में ताला लगाने की चेतावनी दी।
अधिकारी को सौंपते स्कूल प्रबंधन के सदस्य (फोटो नवभारत)
Follow Us
Follow Us :
Bhandara Kolari School Teacher Shortage: भंडारा जिले की लाखनी तहसील के कोलारी (पट की) स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी के कारण विद्यार्थियों को गंभीर शैक्षणिक अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में कक्षा 1 से 4 तक कुल 42 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, लेकिन मंजूर दो पदों में से केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। इस वजह से अभिभावक व स्कूल प्रबंधन समिति ने शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर आक्रामक रुख अपनाते हुए स्कूल को ताला लगाने की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार, शाला 27 जून से शुरू हुई और विद्यार्थियों का स्वागत उत्साहपूर्वक किया गया। लेकिन स्कूल शुरू होते ही शिक्षकों की कमी विद्यार्थियों की पढ़ाई में बड़ी बाधा बन गई। समिति के अनुसार, एक शिक्षक के लिए चार कक्षाओं की जिम्मेदारी निभाना असंभव है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तत्काल शिक्षक नियुक्ति जरूरी है।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सूर्यभान निंबार्ते ने बताया कि, यदि 15 दिनों के भीतर रिक्त पद पर नियुक्ति नहीं हुई, तो अभिभावक वर्ग लोकतांत्रिक आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और स्कूल को ताला लगाकर उपोषण भी करेंगे। शैक्षणिक सत्र शुरू हुए तीन महीने हो गए, लेकिन समिति और अभिभावक लगातार अधिकारियों से पत्राचार करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब पालक वर्ग आंदोलन की तैयारी में है।
लाखनी गटशिक्षाधिकारी सुभाष बावनकुले ने कहा कि कोलारी जिला परिषद प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी की जानकारी वरिष्ठ स्तर पर दी गई है। नए शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया जारी है। नियुक्ति होते ही पूर्णकालिक शिक्षक स्कूल में उपलब्ध कराए जाएंगे। तब तक समिति और अभिभावक वर्ग सहयोग करें।
Bhandara kolari school teacher shortage parents protest warning