कार रिपेयरिंग के बहाने करोड़ों की ठगी (pic credit; social media)
Maharashtra News: कार की मरम्मत और पेंटिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गैरेज मालिक को आंबेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राहकों की महंगी गाड़ियों को ठीक करने के बहाने उन्हें बेच देता था। पुलिस ने आरोपी से कुल सात कारें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम भूषण उत्तम काले (35, निवासी कात्रज गांवठाण) है। भूषण का पुणे में खुद का गैरेज है, जहां वह रिपेयरिंग और पेंटिंग का काम करता है। इसी गैरेज में उसने अपने ग्राहकों का विश्वास जीतकर ठगी की साजिश रची।
मामला तब सामने आया जब एक ग्राहक ने अपनी महंगी कार पेंटिंग, सर्विसिंग और डेंटिंग के लिए भूषण को सौंपी। मरम्मत के बाद ग्राहक को कार लौटाने के बजाय भूषण ने उसे सोलापुर के एक एजेंट को 8 लाख रुपये में बेच दिया। एजेंट ने वह गाड़ी आगे सांगली में किसी और को बेच दी। जब ग्राहक अपनी कार लेने गैरेज पहुंचा, तो उसे सच्चाई का पता चला। धोखाधड़ी का एहसास होते ही पीड़ित ने आंबेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें- 7 करोड़ के मुनाफे का झांसा देकर 63 लाख की ठगी, पिंपरी में मामला दर्ज
शिकायत मिलते ही वरिष्ठ निरीक्षक शरद झिने ने उपनिरीक्षक रविंद्र चिप्पा और उनकी टीम को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। जांच शुरू हुई और पुलिस ने भूषण काले को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह लंबे समय से इस तरह ग्राहकों की गाड़ियां बेचकर धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 7 कारें जब्त कीं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से और जानकारी जुटा रही है कि उसने अब तक कितनी गाड़ियों के साथ धोखाधड़ी की है और इसमें अन्य कौन लोग शामिल हैं। यह घटना ग्राहकों के लिए एक बड़ा सबक है कि अपनी गाड़ियां मरम्मत या पेंटिंग के लिए देते समय पूरी तरह जांच-पड़ताल करें और केवल भरोसेमंद गैरेज पर ही विश्वास करें।