साइबर क्राइम (pic credit; social media)
Maharashtra News: शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ‘आईआईएफएल कैपिटल’ नामक नकली ट्रेडिंग ऐप के जरिए शिकायतकर्ता से 63 लाख 93 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की गई। यह घटना 10 जुलाई से 5 अगस्त के बीच कासारसाई मारुंजी रोड स्थित लाइफ रिपब्लिक सोसाइटी में घटी। इस मामले में आरोपी स्नेहा सारडा और नेमकुमार (पूरा नाम और पता अज्ञात) सहित कुल 18 मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता अभिषेक अशोककुमार सिंह (40) ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश करने के लिए ‘आईआईएफएल कैपिटल’ नामक नकली प्लेटफॉर्म से जोड़ा। शुरू में भरोसा जीतने के लिए उन्हें बड़े मुनाफे का झांसा दिया गया। आरोपियों ने बताया कि 63 लाख 93 हजार 500 रुपये के निवेश से उन्हें 7 करोड़ 56 लाख रुपये का मुनाफा होगा।
इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट, एप के जरिये होगी 24 घंटे निगरानी
विश्वास जमाने के बाद 25 अगस्त को शिकायतकर्ता को यह बताया गया कि उनके निवेश पर 56 लाख रुपये का लाभ हुआ है। लेकिन उस रकम को निकालने के लिए उनसे 20% कमीशन की मांग की गई। जब उन्होंने रकम की मांग की तो न तो मुनाफा दिया गया और न ही मूल निवेश वापस किया गया। इस तरह शिकायतकर्ता को करोड़ों का लालच दिखाकर ठगा गया।
धोखाधड़ी की भनक लगते ही शिकायतकर्ता ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक रविकिरण नाले इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी विभिन्न मोबाइल नंबरों के जरिए संपर्क में थे, जिनकी जांच की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर निवेशकों को सचेत कर दिया है कि बिना पुख्ता जानकारी और अधिकृत प्लेटफॉर्म की जांच किए बिना ऑनलाइन निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।