
पुलिस ने जब्त किया चाेरी का सामान (फोटो नवभारत)
Tumsar Bank Theft Case: भंडारा जिले की तुमसर तहसील के सीतासावंगी स्थित बैंक में हुई 1.58 करोड़ रुपये की चोरी मामले में बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आरोपी असिस्टेंट मैनेजर मयूर नेपाले ने चोरी की सारी रकम उसकी जुपिटर पर 3 बैग और एक बोर में भरकर सीतासावंगी से नागपुर पहुंचा था।
साथ ही उन्होंने आगे बताया की इस वारदात को अंजाम देने से पहले हुबली की कैनरा बैंक में बैंक अधिकारी द्वारा की गई सोना व नकदी चोरी की केस स्टडी की थी। पुलिस के अनुसार यह घटना भी उसी तरह की योजना पर आधारित थी। मयूर के साथ और कौन लोग शामिल थे, इसकी जांच जारी है।
एसपी हसन ने कहा कि आरोपी ने 1.58 करोड़ रुपये की चोरी स्वीकार कर ली है, लेकिन आशंका है कि वह इससे पहले भी कैश रूम और ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट खातों से रकम निकाल चुका है। इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल आरोपी से 1.07 करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया है, जिसमें नकदी, टाटा नेक्सन कार, जुपिटर वाहन और अन्य सामान शामिल है। एसपी हसन ने बताया कि आरोपी ने चोरी की पूरी रकम तीन बड़े बैग और एक प्लास्टिक बोरी में भरकर अपनी जुपिटर वाहन से सीतासावंगी से नागपुर तक ले जाकर छिपाई।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसे पता था कि वह जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन उस पर 80 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था और उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था।
यह भी पढ़ें:- अमरावती में बागियों की एंट्री, बीजेपी-कांग्रेस में अंदरूनी घमासान, निर्दलीयों ने बढ़ाई टेंशन
इस प्रकरण की जांच में तुमसर पुलिस, गोबरवाही पुलिस और एलसीबी की संयुक्त टीम शामिल रही। जांच को प्रभावी रूप से अंजाम देने पर एसपी हसन ने तुमसर के उप-अधीक्षक शिवम विसापूरे और टीम को एक लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी निलेश मोरे, एलसीबी इंस्पेक्टर नितिन चींचोलकर, साइबर इंस्पेक्टर अभिजीत पाटील और गोबरवाही इंस्पेक्टर शरद शेवाले उपस्थित थे।
हुबली-कैनरा बैंक सोना चोरी प्रकरण मई 2025 में कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मनागुली स्थित कैनरा बैंक शाखा में हुई लगभग 53 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और नकदी की बड़ी चोरी का मामला है।
इसकी गंभीरता तब बढ़ी जब हुबली के एक वरिष्ठ प्रबंधक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार यह पूरी वारदात बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से की गई थी।






