अवैध शराबभट्टी पर कार्रवाई करने पहुंचे पुलिसकर्मी (फोटो नवभारत)
Bhandara Illegal Liquor Seized News: भंडारा जिले के अड्याल पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चिचाल खेत परिसर स्थित गोसे बैंक वॉटर इलाके में चल रहे महुआ शराब निर्माण केंद्र पर छापा मारकर भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर लंबे समय से अवैध रूप से महुआ की शराब तैयार की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 6 प्लास्टिक बोरों में भरा 300 किलो सड़ा हुआ महुआ, 2 बड़े लोहे के ड्रम और लगभग 100 किलो जलाऊ लकड़ी बरामद की। जब्त किए गए सभी सामान की कुल कीमत लगभग 62,500 रुपये आंकी गई है।
इस मामले में पुलिस ने केसलबाड़ा निवासी हीरालाल नीलकंठ बारसागडे (58) के खिलाफ अवैध शराब निर्माण का मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अड्याल पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील के मार्गदर्शन में की गई। छापेमारी में पुलिस हवलदार मेश्राम, हवलदार वनवे और आंबेडारे की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस हवलदार मेश्राम की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- CM फडणवीस से मुलाकात करेंगे संजय राउत! पत्र लिखकर मांगा समय, महाराष्ट्र की सियासत में मची हलचल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की घटनाओं में हाल के दिनों में बढ़ोतरी देखी गई है। इस तरह की अवैध गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा साबित हो रही हैं।
अड्याल पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सभी अवैध हाथभट्टी केंद्रों को बंद किया जाए और इसमें लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।