छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: शहर के वीआईपी रोड के निकट स्थित आमखास मैदान से सटे ऐतिहासिक कमल तालाब जो सालों से अतिक्रमण से घिरा हुआ था। वहीं, इस तालाब में परिसर के नागरिक अपने घरों का ड्रेनेज का पानी छोड़ रहे थे।
मनपा आयुक्त जी। श्रीकांत ने जब इस तालाब का महत्व जाना तब उन्होंने सरकार से करीब 5 करोड का निधि मंजूर करवाकर इस ऐतिहासिक कमाल तालाब का सौंदर्गीकरण करने के साथ ही वहां करीब एक किलोमीटर का वाकिंग प्लाजा बनाया। इसका लोकार्पण मराठवाडा मुक्ती संग्राम दिवस यानि बुधवार 17 सितंबर को होगा।
मनपा आयुक्त जी श्रीकांत ने बताया कि शहर के ऐतिहासिक महत्व में कमल तालाब को जब मुझे पता चला तब मैंने उसको विकसित करने का निर्णय लिया। 2 साल पहले इसकी हालत बहुत खराब थी। परिसर कचरे से घिरा हुआ था, बड़े पैमाने पर परिसर के नागरिकों ने अतिक्रमण किया था। वहीं, परिसर में रहने वाले नागरिकों ने अपने घर के ड्रेनेज लाईन की पाइप इसी तालाब में लाकर छोड़ी थी। जिससे परिसर पूरा गंदा हो चुका था। कमल तालाब परिसर सलीम अली परिसर का एक हिस्सा है।
मनपा आयुक्त जी श्रीकांत ने बताया कि प्रशासन ने जब इस कमल तालाब को विकसित करने का निर्णय लिया, तब सबसे पहले परिसर अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही जिन निवासियों ने अपनी ड्रेनेज लाइन तालाब में छोड़ी थी।
ये भी पढ़ें:- शहर में दशहरे के बाद गिरेगा अवैध निर्माण पर हथौड़ा, जानिए आयुक्त जी. श्रीकांत ने क्या कहा
उनके लिए अलग से पाइपलाइन डाली गई। अब इस तालाब में जमा पानी शुद्ध है। पहले इस तालाब को विकसित करने के लिए 2 करोड 78 लाख रुपए खर्च का इस्टीमेट तैयार किया गया था। बाद में इस क्षेत्र की और अधिक विकसित करने के लिए निर्णय पर कुल 5 करोड रुपए से अधिक राशि खर्च हुई। इस परिसर को विकसित करने के लिए अतिक्रमण निकालने के बाद पीचिंग का काम किया गया, वॉकिंग प्लाजा बनाया गया। लाइट लगाए गए। विशेषकर, रात के समय कमल तालाब क्षेत्र में नशेड़ी ना आए इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में मनपा आयुक्त जी। श्रीकांत ने माना कि पहले इस परिसर में नशेड़ियों ने अपना अड्डा बनाया था। परंतु, अब यह क्षेत्र विकसित करने के बाद सुबह 6 से 9 नागरिकों को मुफ्त वॉकिंग के लिए प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद टिकट लेकर ही लोगों को प्रवेश मिलेगा, रात 10 बजे तक कमल तालाव परिसर परिसर आम नागरिकों के खुला रहेगा।