जरांगे की मांगों पर विचार करने की कही बात (सौजन्यः सोशल मीडिया)
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। जालना में महाराष्ट्र दिवस के आधिकारिक कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पत्रकारों से बात कर रही थीं। मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दिए जाने की मांग पर जोर देने के लिए जरांगे ने 29 अगस्त से फिर नए सिरे से भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की।
मुंडे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सरकार को जरांगे की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं, मराठा समुदाय को कानूनी दायरे में न्याय मिलना चाहिए। अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले के बारे में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता ने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी सरकार को कई बार धन्यवाद और बधाई दूंगी, क्योंकि इस फैसले का लंबे समय से इंतजार था। मुझे अपने पिता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे का एक भाषण याद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जाति जनगणना से समाज की सही तस्वीर सामने आएगी।
जातीय जनगणना के फैसले पर महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का जो फैसला केंद्र सरकार ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से लिया है, मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं। बहुत सालों से इस देश के बहुत सारे नेता ये चाहते थे।
त्रिवार स्वागत !!
देशवासिंयो कि भावनाओं को प्राथमिकता देनेवाले हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकारने ने जातीगत जनगणना करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है! इस निर्णय का मै स्वागत करती हुं।
अनेक दशकोंसे जिस निर्णय के लिए लोकनेता…
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) April 30, 2025
पंकजा मुंडे ने कहा कि इसमें एक नाम, मुझे अभिमान है कि मेरे पिता गोपीनाथ मुंडे का था। उन्होंने संसद में इस विषय को भी रखा था। उनका भाषण बहुत वायरल हो रहा है। उनकी याद सबको आ रही है। बहुत सारे नेताओं, बहुत सारे कार्यकर्ताओं और सोशल वर्कर्स की मांग को पीएम मोदी ने न्याय दिया है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बीड जिले के मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले एनसीपी नेता और विधायक धनंजय मुंडे आज एक बार फिर सक्रिय नजर आए। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर धनंजय मुंडे ने आज परली वैद्यनाथ स्थित तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद परली में नए न्यायालय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान धनंजय मुंडे के साथ उनकी बहन और राज्य की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे भी मौजूद थीं।
परली में आयोजित कार्यक्रम में हुई मुलाकात के दौरान देखा गया कि धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे ने दिल खोलकर बातचीत की। पिछले कुछ महीनों से बेल्स पाल्सी से पीड़ित धनंजय के स्वास्थ्य के बारे में पंकजा मुंडे ने जानकारी ली। साथ ही उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह भी दी। माना जा रहा है कि इस दौरान मुंडे भाई-बहन ने राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा की।