
नासिक पुलिस (सौजन्य-नवभारत)
Nashik Crime News: शराब की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बीच अज्ञात चोरों ने नासिक जिले के मनमाड शहर के मध्यवर्ती बाजार स्थित ‘नीलम वाइन शॉप’ को निशाना बनाते हुए नकदी और महंगी विदेशी शराब की बोतलें चुरा लीं। घटना मंगलवार तड़के की बताई जा रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और शराब दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को ड्राई डे होने के कारण शराब की दुकानें बंद थीं। इसी का लाभ उठाकर चोरों ने मंगलवार तड़के दुकान के शटर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। उन्होंने पहले गल्ले में रखी नकदी चुराई और फिर बड़ी मात्रा में महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान मालिक के पहुंचने पर चोरी का खुलासा हुआ।
हैरानी की बात यह है कि इसी दुकान में एक महीने के भीतर दूसरी बार चोरी हुई है। पिछले महीने भी यहां से शराब की बोतलें चोरी होने की घटना सामने आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- नासिक: कुंभमेला सेवा पर अब मिलेंगे दो अकादमिक क्रेडिट, पुणे विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक फैसला
शहर के बाजार में यह चर्चा तेज है कि बढ़ती कीमतों के चलते व्यसनी लोग अब सीधे दुकानों को ही निशाना बना रहे हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।






