मराठवाड़ा निर्यातक मंच (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: सवेरा समूह के निदेशक अजिंक्य सावे ने कहा कि, मराठवाड़ा निर्यातक मंच (एमईएफ) मराठवाड़ा को निर्यात के नए क्षितिज पर ले जाने वाला एक मंच होगा।
मराठवाड़ा निर्यातक मंच की स्थापना से वैश्विक बाजार के नए मार्ग खुलेंगे। उन्होने कहा कि ऐसा मंच समय की मांग है। यह निर्यातकों के लिए एक बेहतरीन नेटवर्किंग टूल होगा। उद्योग एक साथ और समन्वय से विकसित होंगे। सीएमआईए के व्यापार सुविधा प्रकोष्ठ की पहल पर मराठवाडा एक्सपोर्टर्स फोरम (एमईएफ) की स्थापना मराठवाड़ा के निर्यातकों, निर्माताओं व उद्योग जगत के नेताओं को एक साथ लाने व वैश्विक बाजार में नए रास्ते खोलने के उद्देश्य से की गई है। इस मंच का उद्घाटन समारोह बीते दिन को सीएमआईए, बजाज भवन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर, सावे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सीएमआईए के अध्यक्ष उत्सव माछर ने भाषण में कहा “मराठवाड़ा निर्यातक मंच निर्यातकों के लिए नियमित संवाद सत्र, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में भागीदारी व सरकारी प्रतिनिधित्व जैसी गतिविधियों को लागू करेगा। व्यापार सुविधा प्रकोष्ठ के प्रमुख हृषिकेश जाजू ने सरकार की नीतियों पर जानकारी दी। एमईएफ की कार्यप्रणाली की व्याख्या कर उन्होंने मासिक सत्र, क्षेत्रवार समूह, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन, औद्योगिक दौरे और व्यापार प्रतिनिधिमंडल जैसी गतिविधियों का परिचय दिया।
सीएमआईए के अध्यक्ष उत्सव माछर ने कहा है कि 66 पिछले वर्ष छत्रपति संभाजीनगर से निर्यात मात्रा में 2000 करोड़ रुपए की र वृद्धि हुई। सरकार कार्गो हब व ड्राई पोर्ट जैसी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे जिससे निर्यात को बढ़ावा मिल सके।
ये भी पढ़ें:- Ch. Sambhaji Nagar: High Court ने दिया GVR कंपनी को झटका, बालक की मौत का दें हर्जाना
इस पहल को उद्योग जगत से सहज प्रतिक्रिया मिल रही है। एमईएफ में 50 से अधिक सदस्य भाग ले चुके हैं। सीएमआईए ने स्थानीय उद्योगपतियों, निर्यातकों व नवोदित उद्यमियों से इस मराठवाड़ा के निर्यात आधार को मजबूत करने की अपील की है। इस सत्र में सुनील रायथत्ता, शिवप्रसाद जाजू, उत्सव माछर, मिहिर सौंदलगेकर, सौरभछल्लानी आदि उपस्थित थे। रवीश सोनी ने सत्र का संचालन किया।