अमरावती न्यूज
अमरावती जिले के तिवसा तहसील के शिवनगांव फतेहपुर में शुक्रवार दोपहर 1.15 से 1.20 बजे के बीच भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। गांव में मौजूद पटवारी और ग्राम सचिव ने दोपहर में अचानक इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए, ऐसी जानकारी जिला प्रशासन को दी। जिससे कुछ लोगों के घरों में रखे बर्तन गिर गए। इस घटना से काफी हडकंप मच गया था।
इस संबंध में निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अतिरिक्त महासंचालक को पत्र लिखकर सूचित किया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में शिवनगांव फतेहपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे पहले भी इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर भूकंप की तीव्रता के बारे में कोई संदेश नहीं मिला है। भूकंप के हल्के झटकों ने क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। भूकंप की तीव्रता और क्षेत्रीय निरीक्षण करने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, मध्य विभाग, नागपुर के दल को घटनास्थल भेजने संदर्भ में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अतिरिक्त महासंचालक को एक पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है।
यह भी पढ़ें – संसद में उठेगा संतरा उत्पादकों का मुद्दा! सांसद वानखेड़े ने किया ऐलान, MSP की मांग ने पकड़ी रफ्तार
बीते 7 सितंबर को तिवसा तहसील के शिरजगांव मोजरी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। सुबह अचानक गांव के कई घरों में तख्तों पर रखे बर्तन जमीन पर गिर गए। कई लोगों ने देखा कि खेतों में जमीन हिल रही है। इस घटना से ग्रामीणों में भय फैल गया था। कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर खड़े हो गए थे।
ग्रामीणों ने कहा कि दो साल पहले भी जमीन हिलने की घटना हुई थी राजस्व विभाग की एक टीम तहसीलदार के साथ शिरजगांव मोझरी गांव गई। वहां पाया गया कि गांव में कोई नुकसान नहीं हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 4 जून को रात 9 बजे मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित अमरावती जिले में रिक्टर पैमाने पर 3।8 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ। मध्य प्रदेश के खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ज़मीन से दस किलोमीटर नीचे था।