छत्रपति संभाजीनगर महापालिका (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In India: एशिया के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शुमार छत्रपति संभाजीनगर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण और समग्र यातायात सुधार के लिए नियुक्त की गई पेडिको कंपनी ने गुरुवार को मनपा अधिकारियों के समक्ष एक विस्तृत प्रेजेंटेशन (प्रारंभिक डीपीआर) पेश किया। कंपनी ने गहन अध्ययन के बाद, शहर को भविष्य के लिए सुगम यातायात व्यवस्था देने के उद्देश्य से, 12 नए फ्लाईओवर और 2 अंडरपास के निर्माण की सिफारिश की है।
मनपा प्रशासक जी श्रीकांत की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में पीडब्ल्यूडी, विश्व बैंक, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, जीवन प्राधिकरण, महावितरण सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, यह प्रस्ताव शहर की जीवन रेखा माने जाने वाले प्रमुख मागों पर यातायात के बोझ को कम करने का एक महत्वाकांक्षी प्रयास है।
पेडिको कंपनी के प्रतिनिधि विजय पवार ने दो माह से जारी अध्ययन के निष्कर्ष साझा किए। उन्होंने बताया कि मनपा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कंपनी ने शहर के प्रमुख मार्गों महानुभव आश्रम चौक से बिडकीन, पडेगांव से दौलताबाद टी-पॉइंट, जालना रोड, जलगांव रोड और झाल्टा फाटा तक के ट्रैफिक पैटर्न का गहन अध्ययन किया है।
मनपा आयुक्त जी। श्रीकांत ने बताया कि शहर के विकास के लिए तैयार किए जा रहे इस डीपीआर को शीघ्र ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से चर्चा की जा चुकी है। इन सभी ने मनपा को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
इस अध्ययन में पाया गया कि शहर के कई हिस्सों में दैनिक यातायात दबाव सामान्य सीमा से कई गुना अधिक है। ऐसे में, प्राथमिक स्तर पर तैयार डीपीआर में पेडिको कंपनी ने सुझाव दिया कि 12 फ्लाईओवर और 2 अंडरपास के निर्माण से शहर को दीर्घकालिक राहत मिल सकती है।
इन प्रस्ताथों में चाबा पेट्रोल पंप से नगर नाका होते हुए वालूज और पडेगांव हनुमान मंदिर तक डबल डेकर 6-लेन फ्लाईओवर बनाने की सिफारिश शामिल है, जिससे लगभग 70 प्रतिशत यातायात पलाईओवर से होकर गुजरेगा और जाम में भारी कमी आएगी।
ये भी पढ़ें :- Pune-Pimpri Municipal Corporation की अपील, पटाखे 8 से 10 बजे तक ही फोड़ें, प्रदूषण से बचें
आयुक्त श्रीकांत ने कहा कि शहर के समय यातायात सुधार के लिए प्रशासन सभी हितधारकों को विश्वास में लेकर कार्य करना चाहता है। इसी उद्देश्य से गुरुवार को सड़कों के विकास से संबंधित सभी विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई गई, और आगे इस पर जनप्रतिनिधियों की बैठक भी आयोजित की जाएगी, ताकि शहर का सड़क नेटवर्क भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप और टिकाऊ रूप में विकसित हो सके।