
रेप केस (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Nurse Rape Case: शहर में एक 32 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस संबंध में वेदांत नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
वेदांत नगर पुलिस थाने की निरीक्षक प्रवीणा यादव के अनुसार, पीड़िता एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत है। वह छत्रपति संभाजीनगर के बालाजी नगर इलाके में किराये के मकान में रहती है। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर यह घटना 17 दिसंबर की रात करीब 11 बजे से 18 दिसंबर की तड़के लगभग 3 बजे के बीच घटित हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आरोपियों ने कथित रूप से साजिश के तहत महिला को शराब पिलाई। इसके बाद उसकी इच्छा के विरुद्ध बारी-बारी से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। पीड़िता की शिकायत पर 18 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे वेदांत नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी साक्ष्यों और अन्य उपलब्ध जानकारियों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 26 वर्षीय किरण लक्ष्मण राठोड, निवासी भानुदास नगर, जवाहर कॉलोनी; 27 वर्षीय घनशाम भाऊलाल राठोड, निवासी न्यू शांति निकेतन कॉलोनी; और 25 वर्षीय ऋषिकेश तुलसीराम चव्हाण, निवासी न्यू शांति निकेतन कॉलोनी शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिकायत दर्ज होने के महज तीन घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े :- Road Accident: गुरुवार बना हादसों का दिन, महाराष्ट्र में कई सड़क दुर्घटनाओं से मातम
पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, महिला की पहचान गोपनीय रखी जा रही है। घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जिस पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाने और सख्त कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।






