
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: चाबा पेट्रोल चौक क्षेत्र में बिना यूनिफार्म रिक्शा चलाने वाले एक चालक को यातायात पुलिसकर्मी तुकाराम टकसाले ने रोकने कोशिश करने पर उन्हें वाहन से रौंदने की घटना रविवार, 23 नवंबर की दोपहर करीब 1।30 बजे घटी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, यूसुफ अंसारी (दौलताबाद) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छावनी यातायात विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन मिरधे ने बताया कि मातहत कर्मचारी बाबा पेट्रोल चौक क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण का काम कर रहे थे।
नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई भी जारी थी। ट्रैफिक पुलिस अमलदार तुकाराम रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले कॉर्नर पर ड्यूटी कर रहे थे। उसी समय ऑटो रिक्शा (एमएच-20-ईके-4632) का चालक बिना यूनिफार्म पहने यात्रियों को बिठाने के लिए रुका।
तुकाराम ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाए रिक्शा सीधे तुकाराम पर चढ़ा दी जिसमें वे जमीन पर गिर पड़े, इसके बाद चालक ने जानबूझकर रिक्शे के आगे व पीछे दोनों पहिए उनके शरीर पर चढ़ाने का प्रयास किया। इसकी वजह से उनकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar की नई जल योजना पर बढ़ेगा मनपा का भार, बिजली बिल पहुंचेगा 7 करोड़ मासिक
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों व कुछ रिक्शा बालकों ने आरोपी का पीछा किया, पर वह तेजी से वाहन भगाकर फरार हो गया, उसने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को भी जोरदार टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिक्शा का नंबर व बाद में चालक की पहचान यूसुफ अंसारी (दौलताबाद) के रूप में की गई। रिक्शा चालक व मालिक के खिलाफ वेदांत नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।






