योजना समिति के समक्ष प्रस्ताव पेश करेगी मनपा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति सभाजानगर जिला योजना समिति से अधिकतम धनराशि प्राप्त करने के लिए महानगरपालिका प्रयासरत है। इसी के तहत मनपा आयुक्त एवं प्रशासक जी. श्रीकांत ने अधिकारियों को न्यूनतम 500 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए प्रशासक जी. श्रीकांत ने खस्ताहाल सड़कों पर बिजली के खंभे और बिजली के खंभे हटाने के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार करने के संकेत भी दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, महानगरपालिका ने शहर की 8 सड़कों को चौड़ा करने की योजना बनाई है। इनमें प्रमुख रूप से महावीर चौक से चिकलथाना, बीड़ बाईपास, महावीर चौक से मिटमिटा, रेलवे स्टेशन से कांचनवाड़ी, हसूल से रेलवे स्टेशन शामिल हैं। सिर्फ सड़क बनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इन सड़कों पर काम करते समय प्रभावित बिजली के खंभों को भी स्थानांतरित करना होगा।
समझा जाता है कि इन सड़कों पर ढाई हजार बिजली के खंभे हैं। इन खंभों को हटाने के लिए 50 करोड़ रुपए की दरकार है। इस आलोक में मनपा प्रशासक जी. श्रीकांत ने सुझाव दिया कि जिला योजना समिति अर्थात डीपीसी से अधिकतम धनराशि प्राप्त करनी होगी। इसके लिए न्यूनतम 500 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
ये भी पढ़े: औद्योगिक विकास के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता जरूरी, संभाजीनगर में ग्रीन लिंक्स 2025 सम्मेलन संपन्न
बता दें कि सड़क पर बाधक बन रहे खंभे हटाने को लेकर महानगर पालिका और महावितरण कंपनी के बीच कई वर्षों से विवाद जारी है। आरोप है कि पैसे देने के बावजूद महावितरण कंपनी खंभे हटाने में बेहद विलंब कर रही थी। नतीजतन, इन खंभों लेकर विशेष कर वाहनचालकों और राहगीरों को अनंत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए महानगर पालिका ने मुस्तैदी दिखाते हुए खुद ही ठेका देकर कुछ सड़कों पर लगे बिजली के खंभे हटा दिए। सूत्रों का मानें तो, अब तक 300 बिजली के खंभे हटाए जाने की खबर है।