
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sambhajinagar Municipal Corporation: छत्रपति संभाजीनगर मनपा के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बीते दिन शहर के दो प्रमुख हिस्सों पैठण गेट व शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में अतिक्रमण हटाव कार्रवाई की। इस दौरान अवैध निर्माण व सड़क व फुटपाथ पर किए गए अवैध ढांचे ध्वस्त कर दिए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर मुआवजे की मांग करने से तनाव फैल गया।
मनपा ने पैठण गेट कॉर्नर के पास नवंबर माह में सड़क-बाधित अतिक्रमणों को हटाया था। व्यवसायी हरकतों से बाज नहीं आए व पुनः यहां दुकानों का अवैध निर्माण किया था। हालांकि, सहायक आयुक्त (प्रभाग क्रमांक 2) व अतिक्रमण निरीक्षक ने समय-समय पर मौके पर जाकर यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उक्त भूमि सड़क परियोजना में है व बगैर अनुमति कोई निर्माण न किया जाए। बावजूद इसके वहां के किराएदारों ने बिना अनुमति 10×10 आकार की तीन दुकानें बनाकर सामने शटर लगा दिए थे। पास की खुली जगह में भी कच्चा पक्का निर्माण कार्य जारी था।
यह कार्रवाई आयुक्त व प्रशासक जी. श्रीकांत के आदेशानुसार नियंत्रण अधिकारी व अतिक्रमण विभाग प्रमुख संतोष वाहुले के मार्गदर्शन में की गई। इसमें सहायक आयुक्त व अतिक्रमण अधिकारी रमेश मोरे (जोन क्रमांक 2), संजय सुरड़कर, अतिक्रमण निरीक्षक सैयद जमशीद, रवींद्र देसाई, सागर श्रेष्ठ के साथ नागरी मित्र पथक प्रमुख प्रमोद जाधव व उनकी पूरी टीम ने भाग लिया।
मनपा तोडू दस्ते ने जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माणों व तीन दुकानें ध्वस्त कर दी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने शुरू में विरोध किया व मुआवजे की मांग भी की। मनपा अधिनियम के तहत पहले जारी नोटिस व न्यायालय के आदेशों की जानकारी देने के बाद स्थिति शांत हुई व उसके बाद किसी प्रकार का विरोध नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें:-AMEXPO 2026 का भव्य आगाज, मराठवाड़ा उद्योगों को मिला नया मंच; MASSIA का 9वां एक्सपो आकर्षण का केंद्र
घाटी परिसर के फुटपाथ, सड़क व मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास हाल ही में अतिक्रमण हटाए गए थे। इसके बावजूद एक व्यक्ति ने 10×12 आकार की लोहे की टपरी बनाकर वहां व्यवसाय शुरू कर दिया था। इस संबंध में प्रशासक एवं नियंत्रण अधिकारी के पास शिकायतें प्राप्त मिली थीं। इसके आधार पर बुधवार को अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा। विरोध के बाद संबंधित टपरी जब्त कर सड़क पर मौजूद अन्य अतिक्रमण भी हटाकर मार्ग पूरी तरह से खुला किया गया।






