
MIM Ticket Controversy :छत्रपति संभाजीनगर मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शहर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी में भारी असंतोष और हंगामे की स्थिति देखने को मिली। पार्टी द्वारा नए चेहरों को प्राथमिकता देते हुए केवल कुछ ही पूर्व नगरसेवकों को टिकट दिए जाने से कई दिग्गज नेताओं की उम्मीदवारी कट गई, जिससे पार्टी के भीतर नाराजगी फैल गई।
इससे आक्रोशित होकर नासेर सिद्दीकी और उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष सैयद इम्तियाज जलील की तस्वीर तोड़कर उसे जलाते हुए विरोध जताया। वहीं, पार्टी सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी से इम्तियाज जलील को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने और पार्टी को बचाने की मांग की गई।
उधर, इम्तियाज जलील ने कहा कि वे पार्टी के सभी पुराने पदाधिकारियों और पूर्व नगरसेवकों से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करेंगे। नासेर सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि उम्मीदवारों की सूची जलील और उनके पुत्र ने स्वयं तय की है तथा टिकटों की खुलेआम खरीद-फरोख्त हुई है, जिसके सबूत वे पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने वर्षों तक पार्टी को मजबूत किया, उन्हें नजरअंदाज कर ऐसे लोगों को टिकट दिए गए जिनका पार्टी के लिए कोई विशेष योगदान नहीं रहा। टिकट न मिलने वाले नेताओं में नासेर सिद्दीकी के अलावा जमीर अहमद कादरी, अयूब खान, शेख अहमद, आरिफ हुसैनी, अब्दुल अजीम, हाजी इरशाद, रफत यार खान, अबुल हसन हाशमी, जफर बिल्डर, रफीक शेख और विकास एडके शामिल हैं।
टिकट वितरण को लेकर पार्टी में उपजे असंतोष पर प्रतिक्रिया देते हुए एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद इम्तियाज जलील ने कहा कि नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी जल्द दूर की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन इच्छुक उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिल सका, उनसे वे स्वयं माफी मांगते हैं।
ये भी पढ़े:टाइगर रिजर्व्स हाउसफुल! विदर्भ के जंगलों में 3000 से अधिक सैलानी करेंगे बाघों का दीदार
जलील ने कहा कि प्रत्येक प्रभाग से लगभग 50-50 इच्छुक उम्मीदवार थे, ऐसे में निर्णय लेना बेहद कठिन था। परिस्थितियों को देखते हुए कठोर फैसले लेने पड़े। उन्होंने कहा कि जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं, वे भी पार्टी के अपने ही लोग हैं और उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा।
इस बीच, उम्मीदवारों की घोषणा के बाद मन्नत बंगले पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और आगामी चुनाव में जीत का संकल्प लिया। एआयएमआईएम की ओर से इस बार 51 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। इम्तियाज जलील ने कहा कि पार्टी ने युवा और सक्षम उम्मीदवारों को मौका दिया है, वहीं हाजी शेरखान जैसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट देकर संतुलन बनाए रखा गया है।






