
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया AI )
Chhatrapati Sambhajinagar Expo: छत्रपति संभाजीनगर मासिआ एडवांटेज महाराष्ट्र एक्स्पो 2026 को तीसरे दिन भी उद्योगपतियों, उद्यमियों, छात्रों और आम नागरिकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला। आयोजकों के अनुसार, तीन दिनों में अब तक दो लाख से अधिक विजिटर्स ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक प्रदर्शनी का दौरा किया है। विजिटर्स ने इसे इंटरनेशनल लेवल की प्रदर्शनी बताते हुए इसकी जमकर सराहना की। इस एक्स्पो में देशभर के साथ-साथ विदेशों की कई नामी मशीनरी और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के स्टॉल लगाए गए हैं। टाटा, जेएसडब्ल्यू, महिंद्रा, टोयोटा, अथर, एंड्यूरेंस, टाफे, बजाज ऑटो, ब्लू स्टार, व्हर्लपूल, सीमेंस, कूपर सहित कई दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का दौरा किया। एक्स्पो का प्रमुख आकर्षण सीएसएन पवेलियन रहा, जहां छत्रपति संभाजीनगर और मराठवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के उत्पाद एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किए गए। ‘स्ट्रेंथ ऑफ मराठवाड़ा’ की झलक पेश करने वाले इस पवेलियन की सभी मान्यवरों और विजिटर्स ने विशेष सराहना की।
मासिआ की ओर से एक्स्पो परिसर में कई स्थानों पर क्यूआर कोड बैनर लगाए गए है। इसके माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे युवक-युवतियां रजिस्ट्रेशन कर यह जानकारी दे सकते हैं कि वे किस क्षेत्र में रोजगार चाहते हैं।
इससे कंपनियों की मैनपावर जरूरतें पूरी होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
राज्य और अन्य राज्यों के नागपुर, मुंबई, पुणे, नगर, जळगांव, नाशिक, बारामती, सोलापुर, लुधियाना सहित कई शहरों से उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का दौरा किया।
इसके अलावा विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका आयुक्त, ग्रामीण एसपी, एमएसएसआईडीसी के एमडी, डीवाईएसपी सहित कई वरिष्ठ शासकीय और अर्धशासकीय अधिकारियों ने भी एक्स्पो का निरीक्षण किया।
एक्स्पो के विभिन्न हॉलों में मशीन टूल्स, ऑटो कंपोनेंट्स, ऑटोमेशन, एग्रीकल्चर-फूड इंडस्ट्री, फाइनेंस, एनर्जी, इलेक्ट्रिकल्स, आईटी, स्टार्टअप्स, सर्विस इंडस्ट्री और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कुल हजारों प्रदर्शक शामिल हुए। हॉल ए और ए1 में 300 से अधिक, हॉल बी में 172 से अधिक, हॉल डी में 170 से अधिक, हॉल ई में 174 से अधिक, हॉल एफ में 170 से अधिक, हॉल जी में 72 से अधिक और हॉल एच में 172 से अधिक प्रदर्शक शामिल रहे।
पगोडा सेक्शन में 250 से अधिक सरकारी, सार्वजनिक उपक्रम, स्टार्टअप और महिला उद्यमों ने भाग लिया। एक्स्पो के दौरान मराठवाड़ा के औद्योगिक भविष्य, स्टार्टअप्स, एक्सपोर्ट बिजनेस, इंडस्ट्री-अकादमिया सहयोग, बी2बी वेडर डेवलपमेंट, आईटीआई और स्किल डेवलपमेंट, इलेवट्रिक व्हीकल्स, फूड प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योगों पर कई महत्वपूर्ण सेमिनार और पैनल चर्चाएं आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव: ‘विकृत मानसिकता वालों को टिकट दे रही BJP’, संभाजीनगर में गरजे उद्धव, BJP पर साधा निशाना
इनमें देश-विदेश के विशेषज्ञों, उद्योगपतियों और हजारों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मासिआ के अध्यक्ष अर्जुन गायकवाड, आयोजक अनिल पाटील और चेतन राऊत ने बताया कि एक्स्पो को मिल रहे जबरदस्त प्रतिसाद को देखते हुए रविवार 11 जनवरी 2026 को आखिरी दिन भी बड़ी संख्या में विजिटर्स आने की उम्मीद है।






