
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Barmer Viral Video : राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आई एक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महिलाओं को आज भी सार्वजनिक जगहों पर किस नजर से देखा जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में डांस करते देखा जा सकता है।
माहौल सामान्य लग रहा होता है और आसपास कई लोग मौजूद रहते हैं। लेकिन महिला को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि उसके पीछे खड़ा एक शख्स किसी गलत मंशा के साथ वहां मौजूद है। वीडियो में साफ दिखता है कि महिला पूरी तरह अपने डांस में मग्न होती है, तभी पीछे से आया एक व्यक्ति अचानक उसे लात मार देता है।
🚨राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज़ बची है या नहीं..? DJ पर डांस कर रही महिला को एक व्यक्ति सरेआम लात मारता है और सब तमाशबीन बने रहते हैं,😡@PoliceRajasthan विडियो पर संज्ञान ले, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें, विडियो बाड़मेर के सारला सेडवा थाना क्षेत्र से. pic.twitter.com/BK3d6TnKCf — Pappu Ram Mundru Sikar (@PRMundru) January 27, 2026
यह घटना सिर्फ एक शारीरिक हमला नहीं, बल्कि समाज की उस मानसिकता को भी उजागर करती है, जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले गलत व्यवहार को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद भी वहां मौजूद लोग कोई विरोध नहीं करते।
न कोई आरोपी को रोकता है और न ही महिला के समर्थन में सामने आता है। कुछ पुरुष तो हमले के बाद भी डांस करते नजर आते हैं। यही चुप्पी इस पूरे मामले को और गंभीर बना देती है, क्योंकि यह दर्शाती है कि ऐसे अपराधों के प्रति समाज का एक हिस्सा अब भी असंवेदनशील बना हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें : जख्मी हाथ का बहाना, पिघला पानी-पूरी वाले का दिल; ग्राहक को दुकानदार ने अपने हाथों से खिलाई पानी-पुरी
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा देखने को मिला। कई यूजर्स ने इसे साफ तौर पर अपराध बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन विरोध और शिकायतों के बाद राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद दीपाराम नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी से मामला कानूनी रूप से आगे बढ़ा है, लेकिन यह घटना एक बड़ा सवाल छोड़ जाती है- क्या महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ कानून की जिम्मेदारी है, या समाज को भी अपनी सोच और रवैये पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।






